प्रशासन ने रास्ते के अबैध अतिक्रमण को हटवाया लोंगो को मिली रहात
ब्यूरोचीफ:- सौरभ त्यागी जालौन/ उत्तर प्रदेश न्यूज़21जालौन
मामला कुठौंद थाना थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुरा बरेला का है जहां पर 29 04 2020 को दो पक्षों में विवाद हो गया था विवाद आम रास्ते को लेकर हुआ था जिसके चलते थाना कुठौंद में आशुतेंद्र कुमार पुत्र राजेश कुमार ने जितेंद्र सिंह पुत्र नैनसुख के खिलाफ अनाधिकृत कब्जे को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था जिसकी कार्रवाई को लेकर उपजिलाधिकारी जालौन सुनील कुमार शुक्ला तहसीलदार बलराम गुप्ता ने मामले में संज्ञान में लेकर 30 04 2020 को आशुतेन्द्र कुमार पुत्र राजेश कुमार के प्राथनापत्र व जिलाधिकारी द्वारा प्रेषित पत्र के क्रम में राजस्व टीम ब पुलिस टीम विकास टीम के साथ मौके पर जाकर जांच की और दोनों पक्षों के मध्य गाटा संख्या 172 के पट्टे को लेकर जो विवाद चल रहा था जो सिविल न्यायालय में विचाराधीन है गाटा संख्या 170 जोकि रास्ते में दर्ज है को लेकर जितेन्द्र सिंह पुत्र नैनसुख ब शिकायतकर्ता के पिता के मध्य पिछले दिन झगड़ा हुआ था जिसमे शिकायत कर्ता के पक्ष में थाना कुठौंद में मु0 अ0 स0 85/20 धारा 323 /504 व 506 आई पी सी बनाम जितेन्द्र पुत्र नैनसुख पर दर्ज किया गया और उपजिलाधिकारी तहसीलदार व प्रशासन के अधिकारियों ने अधिकृत कब्जे को हटवा कर आम रास्ता खाली करवा दिया है जिससे लोगों को एक रास्ता निकल आया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know