आज फिर रामश्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट मदद में आगे आया।।
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन
उरई (जालौन) आज दिनांक ३ अप्रैल २०२० को करोना वायरस जैसी गम्भीर महामारी की इस जंग मे हर भारतीय को सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान को खतरे मे डालकर पुलिस बिभाग ,होमगार्ड ,पी0आर0डी ,ट्राफ़िक पुलिस ,पत्रकार, कोरोना वायरस को रोकने के लिए चल रहे लाक डाउन मे आज रामश्री पब्लिक स्कूल उरई झाँसी रोड के द्वारा आज दूसरे दिन भी इन जवान सिपाहियो को कोरोना वायरस जैसी गम्भीर महामारी से लड़ने बालो को जनपद जालौन के लोग सलाम करते है शहर कोतवाल उरई शिवगोपाल वर्मा जी के निर्देशन मे प्रत्येक पाइन्ट पर जाकर ड्यूटी कर हर कर्मचारियों को व अपनी जान जोखम मे डालकर, डाक डाउन का पालन कराने वाले पत्रकार बन्धुओ को फ़ल, बिस्कुट, पानी , अमूल छाज की बोतल देकर एक जिमेदार नागरिक होने का प्रयास, साथ मे सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर भी साथ मे मौजूद रहे l ये क्रम प्रतिदिन कोरोना वायरस से लड़ने वाले इन मसिहाओ को देने का प्रयास राम श्री पब्लिक स्कूल उरई परिवार करेगा l इसी क्रम उक्त ग्रुप के चैयरमैन अचल निगोतिया, डायरेक्टर अनुराग जूलियस मेसी एवं एव इसी क्रम मै सामाजिक कार्यकर्ताओ ने शहर के लोगो से मार्मिक अपील करते है कोरोना वायरस से बचने के लिये अपने अपने घरो मे अनावश्यक रुप से घरो से न निकले, वा आदरणीय प्रधान मंत्री जी द्वारा जो ५ अप्रैल २०२० दिन रविवार को रात के ९ बजे ९ मिनिट के लिए अपने घरों की बिजली के सभी संसाधन बंद करके घरों में कुछ समय के लिए अपने अपने बालकनी में दिए , मोमबत्ती जलाकर मोबाइल का फ़्लैश जलाकर या टॉर्च की लाइट जलाकर रखे ।
ऐसे ही सामाजिक कार्यों में रामश्री ग्रुप ऑफ इंस्टट्यूशंस का परिवार तत्पर भाग लेने के लिए सदैव तैयार रहेगा ।
धन्यवाद ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know