भूख से बिलखते हुए गरीब ,असहाय महिला व छोटे बच्चो की मदद करने के लिए खाकी वर्दी हुई मेहरमान , पहले खाना खिलाया ,फिर दिया राशन
क्रासर । राशन कार्ड न होने से महिला वंचित दिबियापुर थाना प्रभारी को दिया प्राथनापत्र ,पूरी मदद करने का दिया आश्वासन
अमित चतुर्वेदी
दिबियापुर । शनिवार को दोपहर दिबियापुर इंस्पेक्टर व समस्त स्टाफ क्षेत्र से खाना वितरित कर आये ही थे वैसे ही दिबियापुर की एक असहाय महिला छोटे छोटे बच्चो के साथ थाने आ गयी औऱ इंस्पेक्टर को प्राथनापत्र देकर बताया कि मैं मजदूरी करते हुए अपने परिवार को पालन पोषण करती हूं लेकिन लोकडाउन के चलते कही काम भी नही मिल रहा है । और न ही हम पर राशनकार्ड है बच्चे भूख से तड़प रहे है मेरा कोई भी सहारा नही नही है। शासन से दी जाने वाली कोई सुविधा भी नही मिल रही है जिससे मेरा परिवार भुखमरी की कगार पर है यह तहरीर पढ़कर पूरा स्टाफ चौक गया और उस महिला को ढांढस बंधाया पहले सभी को खाना खिलाया और सभी उपनिरीक्षकों सहित पुलिसकर्मियों ने अपने स्तर से उसे आटा ,दाल ,तेल सहित अन्य सामिग्री दी और उसका पता लिखकर रोज मदद करने की बात कही । खाना खाकर बच्चे खुश हो गए । फिर सामान लेकर घर चले गए ,वही दिबियापुर इंस्पेक्टर सहित पूरा स्टाफ गाव गाव व मलिन बस्तियों में जा जाकर गरीब ,बेसहारा की तलाश कर उनको चिन्हित कर भोजन वितरण में लगे हुए है ,वही डॉक्टरों की सुरक्षा व जनता की सुरक्षा भी करने में कोई कसर नही छोड रहै है औऱ लोगो को लोकडाउन में घरो के अंदर ही रहने की अपील कर रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know