अपरपुलिश अधीक्षक द्वारा नन्ही पहल संस्था के सदस्यों द्वारा राशन वितरित किया
गरीब असहाय तथा जरूरत मंद लोगों को बांटी राशन सामग्री
सहार/औरैया
सहार:विश्वव्यापी संकट कोरोना वायरस के चलते कस्बा सहार में संचालित नन्ही पहल संस्था द्वारा विगत कई दिनों से गरीबों को राशन सामग्री वितरित की जा रही है।जिसमे आस पास के कई गांवों तक राशन सामग्री वितरित की जा चुकी है साथ ही संस्था के सदस्य कोरोना से बचाव के उपाय लोगों को समझाते हैं तथा प्रशासन द्वारा जारी आदेशों पर अमल करने पर भी जोर देते हैं।आज अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित जी के सानिध्य में संस्था ने ग्राम पंचायत पुरवा रावत में कई घरों तक राशन पहुंचाया।राशन वितरित करते समय बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ,सहार चौकी इंचार्ज दिनेश शंकर, प्रधान शाने आलम कुरैशी,समाजसेवी मनोज सविता,रोशनलाल,संस्था के अध्यक्ष आरिफ खान,अमित भदौरिया,देवांशु श्रीवास्तव,शिवम सविता,प्रियांशु,वैभव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित जी ने कोरोना से बचाव करने के लिए लोगों को घरों में रहने की अपील की और कहा कि कोरोना से बचाव का इससे अच्छा और कोई तरीका नही है आप अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें देश को आज आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है पुलिस भी अपना कार्य बहुत ही लगन के साथ कर रही है और जब भी किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई तकलीफ हो औरैया पुलिस उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know