*"न्यू लाइफ फ़ेलोशिप" ने गरीबों को बांटी खाद्य सामग्री
शुभम बाबू औरैया:जनपद के ग्राम पिपरौली शिव में समाजसेवी संस्था "न्यू लाइफ फ़ेलोशिप" के पदाधिकारियों ने निर्धनों को भरण पोषण के लिए खाद्य सामग्री प्रदान की।।
"कोरोना" महामारी से बचाव के लिए लागू लॉक डाउन से उत्पन्न समस्याओं के मद्देनजर समाजसेवी संस्था "न्यू लाइफ फ़ेलोशिप के स्वयं सेवक रामचंद्र शंखवार,राजन,सर्वेश कुमार,श्याम सुंदर,हंसराज आदि ने आपसी सहयोग से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए क्षेत्र के गरीब तबके के अड़तालीस लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान की,इस मौके पर स्वयं सेवक रामचंद्र शंखवार ने ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा लागू लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया,रामचंद्र ने बताया कि संस्था इस तरह नियमित गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित करती रहेगी।।
फ़ोटो: गरीबों को खाद्य सामग्री प्रदान करते संस्था के पदाधिकारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know