होमगार्ड्स व सफाई योद्धाओं को शील्ड व माला पहनाकर किया सम्मानित !
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौनउरई (जालौन) ।खुद की जान जोखिम में डालकर कोरोना को हराने में जुटे योद्धाओं के अभिवादन को पूरा समाज एक साथ उठ खड़ा हुआ। कई वार्डो में सफाईकर्मी को सम्मानित किया जा रहा है ,और किया भी क्यों न जाये वो रात दिन गन्दगी साफ करने,सफाई करने लोगो के घरों से कूड़ा उठाने में लगे रहते हैं इसी क्रम में कोरोना को हराने के लिए दिन रात सफाई में लगे योद्धाओं का पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी ,समाजसेवी जलील सेठ ,कैलाश प्रजापति रीजेंसी, पिंकू बुंदेलखंड ने उरई के वार्ड नं 7 उमरार खेरा में सफाई योद्धाओं का शील्ड देकर व पुष्प हार पहनाकर सम्मान किया। सभासद शनि चौहान सफाई नायक संजय के साथ नीरज,शानू,महेश ,रामहैत,आशीष,अरुण,कुमार,किरण,सुनीता,मंगल,राजेंद्र, पदमा, उमेश,राजेन्द्र, विकास हेमन्त को माला पहनाकर, व मास्क ,और शील्ड देकर सम्मानित किया
उन्होंने कहा इन योद्धाओं के जज्बे ने दिखा दिया है कि कोरोना को खत्म करना मुश्किल नही है।लेकिन हम उससे लड़कर उसको हरा जरूर सकते हैं
बीमारी को फैलने से रोकने के लिए साफ-सफाई में लगे सफाई कर्मियों और सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाले पुलिसकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित कर हम उनके जज्बे को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
साथ ही उन्हें यह भरोसा भी दे सकते हैं कि वह खुद को अकेला महसूस ना करें इस लड़ाई में हम भी पूरे संकल्प के साथ उनके साथ खड़े हैं। इस दौरान,जलील सेठ मुंबई,,कैलाश प्रजापति रीजेंसी,पिंकू बुंदेलखंड,
सहित कई समाजसेवी उपस्थित
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौनउरई (जालौन) ।खुद की जान जोखिम में डालकर कोरोना को हराने में जुटे योद्धाओं के अभिवादन को पूरा समाज एक साथ उठ खड़ा हुआ। कई वार्डो में सफाईकर्मी को सम्मानित किया जा रहा है ,और किया भी क्यों न जाये वो रात दिन गन्दगी साफ करने,सफाई करने लोगो के घरों से कूड़ा उठाने में लगे रहते हैं इसी क्रम में कोरोना को हराने के लिए दिन रात सफाई में लगे योद्धाओं का पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी ,समाजसेवी जलील सेठ ,कैलाश प्रजापति रीजेंसी, पिंकू बुंदेलखंड ने उरई के वार्ड नं 7 उमरार खेरा में सफाई योद्धाओं का शील्ड देकर व पुष्प हार पहनाकर सम्मान किया। सभासद शनि चौहान सफाई नायक संजय के साथ नीरज,शानू,महेश ,रामहैत,आशीष,अरुण,कुमार,किरण,सुनीता,मंगल,राजेंद्र, पदमा, उमेश,राजेन्द्र, विकास हेमन्त को माला पहनाकर, व मास्क ,और शील्ड देकर सम्मानित किया
उन्होंने कहा इन योद्धाओं के जज्बे ने दिखा दिया है कि कोरोना को खत्म करना मुश्किल नही है।लेकिन हम उससे लड़कर उसको हरा जरूर सकते हैं
बीमारी को फैलने से रोकने के लिए साफ-सफाई में लगे सफाई कर्मियों और सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाले पुलिसकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित कर हम उनके जज्बे को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
साथ ही उन्हें यह भरोसा भी दे सकते हैं कि वह खुद को अकेला महसूस ना करें इस लड़ाई में हम भी पूरे संकल्प के साथ उनके साथ खड़े हैं। इस दौरान,जलील सेठ मुंबई,,कैलाश प्रजापति रीजेंसी,पिंकू बुंदेलखंड,
सहित कई समाजसेवी उपस्थित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know