लाकड़ाउन में चोरों का धमाल दुकान की दीवाल तोड़ गेंहू किए पार।
धर्मेंन्द्र यादव संवाददाता कंचौसी
कंचौसी : दिबियापुर थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव में चोरों ने दुकान की दीवार तोड़ कर अंदर रखे गेंहू और गोलक में रखे रुपये पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब देवेंद्र कुमार दुकान पर पहुंचे तो शटर खोला तो होश उड़ गए अंदर जाकर देखा तो दीवाल टूटी हुई थी टूटी दीवाल के आसपास गेंहू बिखरे पड़े थे । पीड़ित ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।उक्त गांव निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र रामप्रकाश के अनुसार बुधवार को वह
अपनी आढ़त की दुकान शाम को बंद करके घर चला गया। सुबह जब दुकान पर पहुँचा शटर खोला तो देखा पीछे की टूटी हुई दीवार पर नजर पड़ी तो पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित के शोर शराबा मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए । पीड़िता के अनुसार चोरों ने दीवार तोड़ कर अंदर घुसने के बाद 3 कुंतल गेंहू और गोलक में रखे 1000 रुपये नकद का मालपार कर ले गए हैं।इस संबंध चौकी इंचार्ज रामप्रकाश ने बताया मामले की जानकारी है मोके पर भी गया था पीड़ित द्वारा तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know