समाजसेवी संजीव शुक्ला "कोरोना" को भगाने के घर-घर बांट रहे मास्क व वायरस रोधी कवच*
समाजसेवी संजीव शुक्ला क्षेत्रीय जनता को दिनरात लॉक डाउन के प्रति जागरूक भी करते हैं*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
औरैया : दुनिया में महामारी का रूप बने "कोराना" से जनता को बचाने के लिए जनपद के बेला कस्बा वासी प्रमुख समाज सेवी व सहारा इंडिया शाखा प्रबंधक संजीव शुक्ला
"कोरोना" को भगाने के घर-घर मास्क व वायरस रोधी जड़ी बूटियां युक्त कवच बांट कर जनता को जागरूक रहे हैं।।
बेला कस्बा वासी प्रमुख समाज सेवी व सहारा इंडिया शाखा प्रबंधक संजीव शुक्ला जनता को "कोरोना" से बचाने के लिए दिनरात घर-घर जाकर मास्क व वायरस रोधी जड़ी बूटियां युक्त कवच वितरित कर रहे हैं,समाज सेवी संजीव शुक्ला ने क्षेत्रीय जनता के अलावा बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव सहित सम्पूर्ण स्टाफ को भी मास्क व "कोरोना" रोधी जड़ी बूटियां युक्त कवच वितरित किए,समाजसेवी संजीव शुक्ला प्रतिदिन अपने आवास पर पूजा-प्रार्थना करने के बाद झोले में मास्क व जड़ी बूटियां युक्त कवच भरकर पैदल कस्बा व आसपास रहने वाली जनता को जागरूक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाते हैं व लॉक डाउन का पालन करने का आवाहन करते हैं, आज कस्बे के विनीत मेडिकल स्टोर पर मोहल्ले वासियों संजू यादव,उत्कर्ष चतुर्वेदी,रौनक चतुर्वेदी व चौराहा पर पत्रकार घनश्याम सिंह,आदित्य शर्मा को मास्क व "कोरोना" रोधी कवच प्रदान किये , समाजसेवी संजीव शुक्ला द्वारा वितरित की जा रहे कवच हाथ में बांध या जेब में रख सकते हैं,इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला के चीफ फार्मासिस्ट डॉ श्याम नरेश द्विवेदी ने बताया कि समाजसेवी शुक्ला द्वारा वितरित किये जा रहे कवच में लौंग,इलायची,कपूर मिश्रित जड़ी बूटियां पूर्णतया आयुर्वेदिक चिकित्सा पर आधारित हैं,
जिनमें वायरस रोधी गुण मौजूद होते हैं,इस मौके पर एक वार्ता में संजीव शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू लॉक डाउन को आवश्यक बताया,इस मौके वे औरैया जिले में किये गए प्रशासनिक बंदोबस्त पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह,पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति,अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव व उनके सहयोगियों की प्रशंसा की,
उन्होंने मास्क वितरण के दौरान जनता को घर में रहने की प्रेरणा दी तथा सभी से आवाहन किया व घरों में दीपक जलाने व पुलिस, प्रशासन,चिकित्सकों का सहयोग करने का आवाहन किया।।
फ़ोटो:
कवच व मास्क वितरित करते समाजसेवी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know