अलग-अलग गावो में विवाहिता ओ ने लगाई फांसी के फंदे*
*संवाददाता रोहित कुमार सविता उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21*
*मौरावां उन्नाव*- *मौरावा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में दो विवाहिताओ ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर
पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है पहली घटना में ठकुराइन खेड़ा मजरे अकोहरी चौराहा निवासी गुड़िया उम्र 24 वर्ष पत्नी सुनील लोधी का शव बुधवार देर रात घर के छप्पर से लटका मिला मृतका ने साड़ी को फांसी का फंदा बनाया था।*
पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है पहली घटना में ठकुराइन खेड़ा मजरे अकोहरी चौराहा निवासी गुड़िया उम्र 24 वर्ष पत्नी सुनील लोधी का शव बुधवार देर रात घर के छप्पर से लटका मिला मृतका ने साड़ी को फांसी का फंदा बनाया था।*
*घटना के समय मृतक का पति घर पर नहीं था सास दवा लेकर कर लौटी तो बहू का शव लटका देख उसके होश उड़ गए और वह मोहल्ले में। चीख-पुकार के बीच इकट्ठा हुए अन्य परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है परिजनों ने घटना के पीछे पति-पत्नी का विवाद बताया मृतका के 1 पुत्र सुमित 2 वर्ष और एक पुत्री 2 माह की दूसरी घटना जो कि हिलौली ब्लाक विकासखंड असरेंदा गांव निवासी रीना सिंह उम्र 35 वर्ष पत्नी सुरेंद्र सिंह का शव बेडरूम में सीलिंग फैन से गुरुवार को सुबह लटका मिला पति नित्य क्रिया से लौटकर शव को लटका देख परिजनों को सूचना दी यहां पर भी संदिग्ध मामला है लोगों में मतभेद है की अक्सर पति और पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े का माहौल अक्सर आये दिन कुसी बात को लेकर बना रहता था मृतक का एक पुत्र प्रिंशु 10 वर्ष एक लड़की प्रांशी 8 वर्ष की है। ससुराल वालों को घटना की सूचना दी गयी औऱ अन्य परिजनों द्वारा थाना मौरावा को घटना की सूचना देने पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह एस आई जयनारायण मिश्र अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल उन्नाव भेज दिया ।*
अग्रिम विस्तृत जल्द पेश की जाएगी बने रहिये *उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21* के साथ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know