सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा
भाजपा नेताओं की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार
कंचौसी बुधवार को एक व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय ध्वज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को भारी पड़ गया। भाजपाई की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।भाजपाइयो ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पतरोल यादव पुत्र सोबरन
सिंह निवासी दीपपुर जड़कडू ने बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पर एक ग्रुप पर अमर्यादित ,अभद्र टिप्पणी कर दी ,जिसके बाद भाजपाइयों में युवक के खिलाफ कड़ा आक्रोश जताया और कार्यवाई की मांग की ,जिसके बाद थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी। आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर बने ग्रुप में पीएम मोदी के चित्र पर तिरंगा को लेकर युवक ने अभद्र टिप्पणी की ,जैसे ही अभद्र टिप्पणी की जानकारी भाजपाइयो को लगी तो उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी ,बुधवार को बरिष्ठ भाजपा नेता विजय शंकर अग्निहोत्री ,जिला महामंत्री धीरेंद्र गौर ,जिलाउपाध्यक्ष विकास गौर मंडल अध्यक्ष राजेश राजपूत मण्डल महामंत्री रवीन्द्र सिंह सेगंर ,महामंत्री अरबिन्द मिश्रा ने मामले कीलिखित तहरीर थाना पुलिस को दी ,।इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ,आगे की करवाई की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know