सादगी से मना भाजपा का स्थापना दिवसराज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने सोशल डिस्टेंसिंग पर दिया बल
कार्यकर्ताओं ने स्वयं एक समय का भोजन कर जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री
दिबियापुर ( औरैया ) । भारतीय जनता पार्टी को आज अस्तित्व में आए पूरे 40 साल हो गए हैं । जनपद के दिबियापुर, बिधूना, सहार, बेला, सहायल अजीतमल- बाबरपुर, फफूंद सहित क्षेत्र के गांवों में कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण बड़ी ही सादगी से स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा ही भारत के लोकतंत्र की सच्ची वाहक है । इस अवसर पर उन्होंने रामकृष्ण नगर स्थित अपने आवास पर पार्टी के संस्थापक सदस्य पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्वयं एक समय भोजन किया और घर के ऊपर पार्टी का नया झंडा लगाया । श्री राजपूत ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाये व सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को अपनाते हुए जरूरतमंदों की सहायता करें । इस अवसर पर प्रमोद राजपूत ,अवधेश शुक्ला ,उमेश राजपूत ,विकाश राजपूत ,एडवोकेट श्याम राजपूत रहे ।
वहीं दूसरी ओर भाजपा के सभी कार्यकर्त्ताओं ने स्थापना दिवस पर एक समय का भोजन छोड़ कर लॉकडाउन की कठिनाईयों का सामना कर रहे लोगों के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश की । उधर पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी साथी भाजपा कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन सभी को श्रद्धांजलि, जिन्होंने दशकों से पार्टी का निर्माण करने के लिए कड़ी मेहनत की है, जिसके कारण भाजपा को हमारे देश के करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है। मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशा निर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करें । एकजुट होकर भारत को कोरोना वायरस से मुक्त करने की मुहिम को बल प्रदान करें । औरैया विधानसभा प्रभारी अवधेश शुक्ला ने स्थापना दिवस पर पार्टी के संस्थापक सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री भेंट की । वही जिला मंत्री विशाल शुक्ला ने भी अपने घर की छत पर नया झंडा लगाया । उधर उमरी गांव में भारतीय जनता पार्टी दिबियापुर मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लंच पैकेट का वितरण किया जिसमें कई लोगों के घरों में जाकर उन्हें भोजन पहुंचाया । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र गौर, मंडल महामंत्री सदानंद राजपूत, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रकाश शुक्ला, माधव राजपूत, आनंद माधव, सौरभ राजपूत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know