श्री जय राम सेवा धर्म संस्थान द्वारा जरूरतमंदों को मुहैया कराई गई भोजन साम्रग्री
घनश्याम सिंह समाचार संपादक
लखनऊ - प्रदेश की राजधानी में रोज कमाने और खाने वाले लोगों के सामने उत्पन्न रोजी रोटी के संकट को देखते हुए
प्रख्यात समाज सेवी संस्था "जय राम सेवा धर्म संस्थान" द्वारा
जरूरतमंदों को भोजन साम्रग्री प्रदान की गई,
"कोरोना" के प्रभाव को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा लागू किए लाॅक डाउन होने की वजह से राजधानी के तमाम दैनिक मजदूरों के काम व छोटे व्यापार बंद हो गए जिससे लोगों के सामने खाने पीने की जरूरी वस्तुएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं इस समस्या को देखते हुए "जय राम सेवा धर्म संस्थान" द्वारा लंगर सेवा का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्री जय राम सेवा धर्म संस्थान द्वारा शहर के अशरफ नगर ,आलम नगर, रेलवे स्टेशन ,राजाजीपुरम ई ब्लाक तथा फ ब्लाक ,एम् आई एस,चौराहा .आलमबाग ,समेत शहर के दर्जनों
अलग अलग स्थानों में पूड़ी -सब्जी का वितरण किया गया, भोजन वितरण का कार्य सुबह ११ बजे से शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा, भोजन पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे और सभी ने हृदय से संस्था का आभार व्यक्त करते हुए संकट की इस घड़ी में उनके द्वारा किए गए पुनीत कार्य की प्रशंसा की संस्था इस अवसर पर लोगो को जागरूक भी कर रही है भोजन वितरण के समय भी संस्था कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और लोगों को इसके प्रभाव से बचाने के लिए एक-एक मीटर से अधिक की दूरी पर लोगों के खड़े होने के लिए कह रही थी संस्था के प्रबन्धक चन्द्रिका यादव ने कहा की इस संकट की घड़ी मे वह सरकार और जनता के साथ खड़े हैं इस पुण्य काम मे संस्था के समाज सेवी शिव सागर शर्मा, रामसनेही शर्मा,पंडित राम शब्द मिश्र, प्रेम स्वरूप मिश्रा, रंजना मिश्रा ,जनाब मोहम्मद समीर, मृदुला सक्सेना, मंतशा, पिंटू सिंह , ज्ञानेंद्र शर्मा, गीता वर्मा , सुजीत शर्मा आदि मौजूद रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know