प्रसिद्ध जालौन देवी मन्दिर में लॉकडॉउन के कारण नही है भक्तों की भीड़।।
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन:-उत्तर प्रदेश न्यूज21
रामपुरा (जालौन) - पूरे भारत में कोरोना संक्रमण से इस महामारी में शासन द्वारा लिया गया अहम फैसला लॉक डाउन में सभी तीर्थस्थल , मन्दिर मस्जिद व अन्य स्थलों को बंद करने को शासन - प्रशासन से निर्देशित किया गया है इस लॉक डाउन की स्थिति में ऐसा ही कुछ जालौन देवी मन्दिर में देखने मे आया जहाँ भक्तों की श्रद्धा व आस्था की लम्बी कतार लगती थी ऐसे दैवीय तीर्थ स्थान पर भक्तों के जाने मात्र से भक्तों के कष्ट , दुखदारण , व उनकी मनोकामना पूर्ण होनी की प्रार्थमिकता है जहाँ पर नवरात्रि के आखिरी दिन रामनवमी को माँ का दरबार भक्तों से सजा रहता है , श्रद्धालु आकर जबारे व अन्य दूरस्थ स्थानों से आकर दरबार में विनती कर मां से प्रार्थना , याचनाऐं कर लाखों की संख्या में भक्तों का जमावड़ा लग जाता है वहाँ माँ के दरबार में सदियों से ऐसा सन्नाटा देखने को नही मिला पुलिस प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं से अपील कर निर्देश दिये गये कि ऐसी परिस्थितियों में शासन द्वारा किये गये लॉक डाउन का पालन कर समाजिक रुप से एक मीटर की दूरी बनाये रखें हालांकि यदि देखा जाये तो मन्दिर में माँ के सूने दरबार से ये साफ वयां हो रहा है कि भक्तों ने लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन किया गया है ।
मंदिर के पुजारी जी से पूछा तो उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार है कि मंदिर में कोई भक्त नही है सभी लोगों को सूचित कर दिया गया था कि इस नवरात्र में कोरोना वायरस के चलते कोई भी मेला या जवारे न लाये इस लिए लोग नही आये है । ये पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध आश्था का केन्द्र है यहाँ दूर दूर से लोग आते है
।
रामपुरा (जालौन) - पूरे भारत में कोरोना संक्रमण से इस महामारी में शासन द्वारा लिया गया अहम फैसला लॉक डाउन में सभी तीर्थस्थल , मन्दिर मस्जिद व अन्य स्थलों को बंद करने को शासन - प्रशासन से निर्देशित किया गया है इस लॉक डाउन की स्थिति में ऐसा ही कुछ जालौन देवी मन्दिर में देखने मे आया जहाँ भक्तों की श्रद्धा व आस्था की लम्बी कतार लगती थी ऐसे दैवीय तीर्थ स्थान पर भक्तों के जाने मात्र से भक्तों के कष्ट , दुखदारण , व उनकी मनोकामना पूर्ण होनी की प्रार्थमिकता है जहाँ पर नवरात्रि के आखिरी दिन रामनवमी को माँ का दरबार भक्तों से सजा रहता है , श्रद्धालु आकर जबारे व अन्य दूरस्थ स्थानों से आकर दरबार में विनती कर मां से प्रार्थना , याचनाऐं कर लाखों की संख्या में भक्तों का जमावड़ा लग जाता है वहाँ माँ के दरबार में सदियों से ऐसा सन्नाटा देखने को नही मिला पुलिस प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं से अपील कर निर्देश दिये गये कि ऐसी परिस्थितियों में शासन द्वारा किये गये लॉक डाउन का पालन कर समाजिक रुप से एक मीटर की दूरी बनाये रखें हालांकि यदि देखा जाये तो मन्दिर में माँ के सूने दरबार से ये साफ वयां हो रहा है कि भक्तों ने लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन किया गया है ।
मंदिर के पुजारी जी से पूछा तो उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार है कि मंदिर में कोई भक्त नही है सभी लोगों को सूचित कर दिया गया था कि इस नवरात्र में कोरोना वायरस के चलते कोई भी मेला या जवारे न लाये इस लिए लोग नही आये है । ये पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध आश्था का केन्द्र है यहाँ दूर दूर से लोग आते है
।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know