टीम बदलाव' व समाजसेवियों ने वितरित की राशन सामग्री
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन
उरई। वैज्ञानिक व मानवतावादी दृष्टिकोण रखने वाले सामाजिक संगठन 'टीम बदलाव' व समाजसेवी प्रेमचंद्र अग्रवाल (पिंटू सेठ) द्वारा 150 जरूरतमंद परिवारों कोतकरीबन 1 सप्ताह की राशन सामग्री उपलब्ध कराई
गई।। इस दौरान अपर जिला जज अनिल यादव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई शिव गोपाल वर्मा मौजूद रहे। रघुवीर धाम में शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए बनाए गए घेरों में उमरारखेरा व आसपास के जरूरतमंद 106 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया। इसके बाद कोंच रोड व बस स्टैण्ड पर तंबू बनाकर रह रहे जड़ी-बूटी बेचने वालों व लोहपीटा के 44 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। टीम के साथियों द्वारा कोरोना वायरस में संपूर्ण लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए निर्बल, असहाय, विकलांग व बाहरी मजदूरों का सर्वे करके ये राशन सामग्री जिला प्रशासन की अनुमति से वितरित की गई। राशन सामग्री में आटा, आलू, प्याज, सरसों का तेल, साबुन, दाल, चावल, मसाला, नमक रखा गया था।।इस दौरान टीम बदलाव से नीरज भाई पटेल, प्रवेश कुमार, अतुल अहिरवार, अलीम सर, प्रदीप महतवानी, रामजीवन इमिलिया, रविंद्र गौतम, महावीर याज्ञिक, शिवम कुमार ,नफ़ीस अहमद,शोएव अहमद का विशेष योगदान रहा।।
गई।। इस दौरान अपर जिला जज अनिल यादव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई शिव गोपाल वर्मा मौजूद रहे। रघुवीर धाम में शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए बनाए गए घेरों में उमरारखेरा व आसपास के जरूरतमंद 106 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया। इसके बाद कोंच रोड व बस स्टैण्ड पर तंबू बनाकर रह रहे जड़ी-बूटी बेचने वालों व लोहपीटा के 44 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। टीम के साथियों द्वारा कोरोना वायरस में संपूर्ण लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए निर्बल, असहाय, विकलांग व बाहरी मजदूरों का सर्वे करके ये राशन सामग्री जिला प्रशासन की अनुमति से वितरित की गई। राशन सामग्री में आटा, आलू, प्याज, सरसों का तेल, साबुन, दाल, चावल, मसाला, नमक रखा गया था।।इस दौरान टीम बदलाव से नीरज भाई पटेल, प्रवेश कुमार, अतुल अहिरवार, अलीम सर, प्रदीप महतवानी, रामजीवन इमिलिया, रविंद्र गौतम, महावीर याज्ञिक, शिवम कुमार ,नफ़ीस अहमद,शोएव अहमद का विशेष योगदान रहा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know