कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन का पालन ही एक मात्र उपाय रविन्द्र राजपूत
संवाददाता-शुभम बाबू
औरैया:आज पूरा विश्व जिस कोरोना वायरस ( COVID 19 ) नामक महामारी से गुजर रहा है उसका पूरी दुनिया में कोई इलाज नही है,लॉक डाउन का पालन ही केवल इसके बचाव का एक मात्र सरल उपाय है,यह कथन युवा समाजसेवी व
रविन्द्र राजपूत(रवि), प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी महासभा व जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी औरैया का है,उन्होंने अपने याकूबपुर स्थित आवास पर एक वार्ता में बताया कि
इस "कोरोना" वायरस बीमारी से लड़ने का एक मात्र विकल्प है लॉक डाउन का पूर्ण पालन जिसके तहत हमें सामाजिक दूरी बनाए रखनी है,उन्होंने कहा कि यह बीमारी लोगों में दहशत पैदा किये हुए है इसे केवल सामाजिक दूरी व घरों से बाहर न निकलते हुए इससे पूरी तरह से बचा जा सकता है लोगों को जाति धर्म से ऊपर उठकर सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना ही एक मात्र विकल्प है,इस दौरान गरीबों व बेसहारों की मदद करते रहें क्योंकि "जान है तो जहान है" इस लिए सभी से विनम्र निवेदन है कि अपने व अपनों के लिए घरों में ही रहें घर से बाहर बिल्कुल न निकलें अगर कोई भी इस रोग से पीड़ित नजर आए तो तत्काल जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों से या हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दें दिन में कई बार हाथों को धुलें व गरम पानी, चाय, तरल पदार्थ लेते रहें विटामिन सी व डी की मात्रा लेते रहें समय बुरा है इसे अपनों के बीच ख़ुशी से काटकर अच्छे समय में बदल दें आप खुश रहें स्वस्थ रहें व सुरक्षित रहें कुछ अपना समय अपनों के बीच रहकर गुजरें बुरे दिन भी गुजर जाएंगे ।।
फ़ोटो:वार्ता करते समाजसेवी रविन्द्र राजपूत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know