बिधूना तहसीलदार व विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य ने वितरित की खाधान्न सामग्री
उत्तर प्रदेश न्यूज़21/कंचौसी(औरैया)
सहार ब्लॉक के ग्राम ढिकियापुर जोगी डेरा में तहसीलदार गौतम सिंह,नायब तहसीलदार बंदना कुशवाह, विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य की उपस्थिति में निर्धन परिवारों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखकर जोगी डेरा के नागरिकों को करीब एक मीटर की दूरी बनाकर लाइन से बिठाकर खाद्य सामग्री वितरित की गई।
राशन के पैकटों में आटा चावल आलू तेल दाल नमक आदि सामग्री थी। राशन के पैकेट पाकर भूंखे परिवारों के चेहरे खिल उठे।बताते चले कि कोरोना वायरस के सक्रमण से बचने के लिए चल रहे लॉक डाऊन में जोगी डेरा में परिवारों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया।अधिकतर सभी परिवार बाहर रहकर मांगकर परिवारों का भरण पोषण करते है।लॉक डाऊन के कारण सभी घरो में वापस लौट आये इसी के चलते इनके परिवारों में भोजन की कमी हो गई।शासन के निर्देशों के अनुसार आज तहसील प्रशासन द्वारा इनके परिवारों का भोजन का प्रबंध किया गया।खाद्य सामग्री वितरण के समय कानून गो प्रमोद कुमार,पवन अवस्थी लेखपाल ग्राम प्रधान विनोद कुमार विधायक मीडिया प्रभारी नन्दू शर्मा के अलावा चौकी इंचार्ज रामप्रकाश अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know