प्रधान ने सभी घरों के दरवाजों व गांव को कराया सेनेटाइज ।।
रिपोर्टर:- महेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश न्यूज21
जालौन -जालौन विकासखंड जालौन के ग्राम पंचायत अलाईपुरा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुरुद्ध सिंह ने अपने ग्राम अलाईपुरा में सभी घरों सहित गलियों व विद्यालय पट सेनीटाइज का छिड़काव कराया जिससे कि कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सके ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिरुद्ध सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनको 14 दिन के लिए स्कूल पर Quarantine किया जाएगा और वही उनकी पूरी व्यवस्था की जाएगी अतः आप अपने घर में ना आने दे और सभी ग्राम वासियों को अवगत कराया है कि कोई भी घर से बाहर ना निकले और आपस में किसी से तालमेल ना बनाएं और बाहर बैठकर झुंड सा ना बनाएं सभी लोग अपने अपने घर के अंदर रहें और बच्चों से कहा है कि आप लोग भी बाहर मत खेलें और बुजुर्गों को भी अवगत कराया है कि आप लोग भी बच्चों को समझाएं कि बाहर खेलने के लिए ना जाएं घर में अंदर रहें जिससे कि कोरोनावायरस की बीमारियों से छुटकारा पा सकें और सफाई कर्मचारी अरविंद प्रजापति ने पूरा गॉव सेनाटाइज किया।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know