*सक्षम संस्था ने महाकवि सूरदास को याद किया*
दिबियापुर ।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुसांगिक संगठन समदृष्टि क्षमता विकास और अनुसंधान मण्डल (सक्षम) नेसंस्था के ब्रांड एम्बेसडर महाकवि सूरदास जयंती पर सूरदास जी को याद कर नमन किया।संगठन के जिला मीडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया की कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन होने के कारण कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो सका।अतः सभी पदाधिकारियों ने घर पर रहकर ही जयंती मनाई।सक्षम जिलाध्यक्ष औरैया ने महाकवि को यादकर कहा कि दिव्यांग जनों में अपार क्षमता होती है, हमको हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए, हीन भावना का शिकार नहीं होना है।महाकवि सूरदास जी,लुई ब्रेल आदि के जीवन से हमें यह शिक्षा लेनी चाहिए कि दिव्यांग व्यक्ति कुछ भी कर सकते हैं बशर्ते अपने को हीन भावना से दूर रखें।इस अवसर पर जिला महासचिव राघवेन्द्र सिंह, जिला महिला प्रमुख सुमन चतुर्वेदी, जिला उपाध्याय यश प्रताप सिंह,सम्पूर्णा,अनिल तिवारी, वागीश अग्रवाल, धीरज शुक्ला , जिला सह सचिव सचिन दुबे,विशाल दुबे ने भी महाकवि को याद किया।सक्षम अस्थि वाधित प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ शिवम अग्रवाल ,जिला सह संयोजक डॉ आशीष त्रिपाठी, कॉम्बा संयोजक डॉ श्याम गुप्ता, सहसंयोजक डॉ मनीष वर्मा,श्रवण वाधित प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ विनीत व्यास ,सह संयोजक अमित त्रिपाठी, कुष्ठ वाधित प्रकोष्ठ संयोजक डॉ विनोद त्रिपाठी तथा युवा प्रमुख रोहित दुबे तालुका अध्यक्ष जय गोपाल पांडेय तथा अनिल पाल,तालुका मंत्री सोनू मिश्रा,तालुका उपाध्यक्ष योगेश चौहान ने कहा कि संगठन महाकवि को नमन करता है और उनके आदर्शों पर हमेशा चलने के लिए प्रतिबद्ध है ब्लॉक अध्यक्ष सहार प्रवीण अग्निहोत्री ,ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोज सविता,नगर अध्यक्ष सहार उमेश तिवारी, नगर अध्यक्ष दिबियापुर सौरव चौहान,नगर उपाध्यक्ष सौरव राजपूत,नगर अध्यक्ष सहायल नितिन अवस्थी, नगर अध्यक्ष बेला विमल दुबे के अतिरिक्त विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एडवोकेट सौरव पाठक,जिला सोशल मीडिया प्रभारी शिवम गुप्ता व जिला सह प्रभारी सोशल मीडिया दिनेश यादव ने भी उन्हें याद किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know