उप निरीक्षक की सतर्कता से दिख रहा लॉकडाउन का असर---
रिपोर्टर:- महेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश न्यूज21
कुठौन्द (जालौन) थाना कुठौन्द के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी हदरूख के चौकी इंचार्ज दिव्य प्रकाश तिवारी तथा हमराही पूरे शक्ति के साथ हदरुख मदारीपुर के दुकानदारों को कड़े दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण बीमारी से निपटना है तो घर के अंदर रहना है यदि इस नियम का पालन नहीं किया गया तो आप लोगों को ज्ञात होगा कुछ दिनों पूर्व लॉक डाउन के नियम के को तोड़ने का खामियाजा तहसीलदार के मार्गदर्शन में ग्राम दौन बिचोली तथा मदारीपुर में नियम को तोड़ रहे लोगों के ऊपर दंडात्मक प्रक्रिया लागू की गई थी । यदि किसी ने उल्लघंन किया तो कानूनी धारा 188 तथा 51 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा ।इसलिए सभी दुकानदार तथा ग्रामीणों में डर है कि यदि हमने नियम तोड़ा तो हमें बख्शा नहीं जाएगा इसलिए सभी दुकानदार तथा ग्रामीण चौकी इंचार्ज के दिशा निर्देश का बखूबी पालन करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरत रहे हैं पुलिस अपना दायित्व क्षेत्र में घूम घूम कर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं!।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know