मानस इंटर कॉलेज कंचौसी के प्रधानाचार्य डॉ. ऐ.पी. सिंह ने की अपील
सहायल। मानस इंटर कॉलेज कंचौसी के प्रधानाचार्य डॉ. ऐ.पी. सिंह ने सभी अभिभावकों छात्र छात्राओं से करोना वायरस के द्वारा फैली महामारी से बचने के लिये घरों में रहने की अपील की है।तथा सरकार द्वारा दिये निर्देशो का पालन करें। संकट की इस घडी में छात्र छात्रायें घर पर रहकर पठन पाठन करें।धार्मिक पुस्तकें पढें।माता पिता की सेवा करें उनकी आज्ञा का पालन करें।योग एवं व्यायाम करें। हाथों की सफाई करते रहें। लाक डाऊन का गम्भीरता से पालन करें।जल्द ही नया सवेरा होगा।कालेज के सभी शिक्षको ने अपनी स्वेच्छा से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री कोष में जमा करने को जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा है।
वैश्विक महामारी के इस दौर में जहां एक ओर समूचा देश भर इस महामारी से बचने के लिए प्रयास रत है वहीं दूसरी ओर मानस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र छात्राओं से अपील की गई उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को भारत के नागरिकों की सुरक्षा हेतु लिए गए फैसले पर लॉक डाउन का आवाह्न सुनिश्चित किया जाना आवश्यक बताया। दुखों की इस घड़ी में विद्यालय प्रबंधन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी विद्यालय में कार्यरत स्टाफ एक दिन का वेतन जन हित के तहत दान देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know