नौगवां को सेनिटाइज करने को चला अभियान।आशा कार्यकत्री के साथ ग्राम प्रधान भी जुटे।
कंचौसी /औरैया धर्मेन्द्र यादव
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए अभियान चला कर स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायते गांव गांव व गली गली को सेनिटाइज करने के काम में लग गई है। सोमवार को सहार व्लाक के समग्र गांव नौगवां और मजरा घसा पुरवा महिपाल पुरवा सुन्दपुर विजई पुरवा अमरपुर बट्टाह गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कीटनाशक छिड़काव कर सेनिटाइज कर लोगों को साफ़ सफ़ाई से। रहने को जागरूक किया।
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने और बचाव के लिए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार गांव गांव पहुंच कर जागरूक कर रही हैं। जिसमें आशा कार्यकत्री और सीएचसी के ड़ांक्टर व स्टाफ़ सक्रिय है। इसी क्रम में नौगवां ग्राम पंचायत के सभी गांवों को आशा सुनीता देवी अंशू देवीऔर नीता यादव सफ़ाई कर्मी श्यामकिशोर की टीम ने ग्राम प्रधान प्रियंका दुबे की मौजूदगी में गलियों और नालियों में कीटनाशक छिड़काव कर सेनिटाइज किया।
उधर सूखमपर और मजरा मड़ैया सुमेरपूर में स्वास्थ्य विभाग ने सेनिटाइज कर कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया।
रिप्रोर्ट : धर्मेन्द्र यादव
कंचौसी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know