पुलिस टीम द्वारा अयाना कस्बा में बरसाई लाठियां के मामले में एसपी औरेया ने दरोगा को किया लाइन हाजिर
औरैया। शुक्रवार को कस्वा अयाना में पुलिस की गरुण वाहिनी टीम ने लॉक डाउन के चलते लोगों को अंदर जाने के लिए लोगों पर लाठियां चला रही थी। उधर बैंक से रुपए निकाल कर किसान अनरुद्ध सिंह पुत्र रूपसिंह मेडिकल से अपनी दबाइयाँ लेकर घर वापस जा रहे थे तभी रास्ते मे पुलिस की गरूण वाहिनि टीम ने किसान अनरुद्ध सिंह को भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए एक दरोगा ने किसान से बिना कुछ पूछे लाठियाँ बरसाने लगे किसान को जमीन पर पटक कर काफी देर तक पीटा किसान द्वारा अपनी बैंक की पासबुक दिखाने के बाद छोड़ा छोड़ा। इसके बाद दरोगा पूरे गाँव में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए निकल गया। ग्रामीणों का कहना है कि एक तो हम ग्रामीणों ओलावृष्टि की मार झेली अब कोरोना की वजह से सभी कार्य बंद है। यदि कोई किसान दबाइयाँ लेने गया तो पुलिस की मार ऐसे कैसे जियेगा किसान। ग्रामीणों की पुलिस अधिक्षक सुनीति से माँग है कि ऐसे दरोगा को चिन्हित कर उस पर कार्यवाही की जाए। ये खबर जैसे ही सोशल मीडिया में आई वैसे ही एसपी औरेया को जनपद में गठित गरुण वाहिनी में तैनात उ0नि0 धर्मेंद्र सिंह द्वारा एक व्यक्ति से अभद्रता की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तककाल पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति द्वारा सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए उ0नि0 धर्मेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर अपर पुलिस अधीक्षक औरैया को जाँच हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों को कड़े निर्देश निर्गत किये गए है कि सभी अपनी ड्यूटी संयमित ढंग से करेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know