मनरेगा मजदूरों ने कोटेदार पर रूपया लेकर राशन देने का आरोप लगाया देखिए क्या है कारण
मौरावां- हिलौली विकास खंड की हरदी ग्राम पंचायत निवासी मनरेगा मजदूरों ने कोटेदार पर रूपया लेकर राशन देने का आरोप लगाया है। मजदूरों ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र मे बताया कि ब्लाक द्वारा दी गई लिस्ट मे नाम होने के बावजूद कोटेदार ने रूपया लेकर और घटतौली कर राशन दिया है।एसडीएम ने सभी को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ग्रामपंचायत हरदी निवासी मनरेगा मजदूर शांति देवी गुरुदेई, जगदीश, सुंदरा,किशन,परसादी, प्रकाश सहित प्रधान बिंदा प्रसाद यादव ने सोमवार को एसडीएम राजेश चौरसिया को शिकायती पत्र सौपा है।जिसमे सभी ने कोटेदार रामचरन पर रूपया लेकर राशन देने का आरोप लगाया है।शिकायत की जांच मे गए कानूनगो बचोले वर्मा व लेखपाल सुलभ शुक्ला ने भी मजदूरों की शिकायत को जायज ठहराया है। मजदूरों ने कोटेदार के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग उठाई है। एसडीएम राजेश चौरसिया ने बताया जांच की जा रही है आरोपो की पुष्टि के बाद कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know