गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के द्वारा लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए बगेल डीएवी में ऑन लाइन कक्षाएं प्रारंभ
संवाददाता-अंकित शर्मा दिबियापुर
गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के द्वारा लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए कक्षा ३ से १२ तक की ऑनलाइन पढ़ाई प्रारंभ कर दी है। एक अप्रैल से विद्यालय के शिक्षकों द्वारा इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विभिन्न संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए विद्यार्थियों को सिलेबस और ई टेक्स्ट बुक्स उपलब्ध कराईं गईं। विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षक आई टी के विभिन्न ऐप्स और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल शैक्षिक सामग्री के आदान प्रदान के लिए कर रहे हैं। उन्होंने बताया के सीबीएसई और एनसीईआरटी के विभिन्न ऐप्स जैसे दीक्षा और ई पाठशाला काफी उपयोगी हैं। एनसीईआरटी और सीबीएसई एकेडमिक जैसी साइट्स भी शैक्षिक संसाधनों से भरपूर है। शिक्षक विभिन्न माध्यमों से लाइव ऑनलाइन क्लासेज भी ले रहे हैं. हालांकि कनेक्टिविटी की गति कम होने से कुछ कठिनाइयां आ रहीं हैं। शिक्षक वीडियो , वर्कशीट्स और प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को विषय वस्तु को प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया की को विद्यार्थी इन माध्यमों से नहीं जुड़ पा रहे हैं उन्हें बिल्कुल परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि विद्यालय प्रारंभ होने पर सभी विषयों में पुनराभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय वेबसाइट से जुड़े रहने को कहा जिस से समय समय पर दी जाने वाली सूचनाओं से अवगत हो सके। विद्यार्थी अपने शिक्षकों से विभिन्न ग्रुप्स में पहले से ही जुड़े हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know