ब्रेन हेमरेज से युवक की मौंत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
धर्मेंन्द्र यादव उत्तरप्रदेश न्यूज़21
कंचौसी : दिबियापुर थाना क्षेत्र के घसा पुरवा गांव निवासी युवक की ब्रेन हेमरेज होने से मौंत हो गई।उसका इलाज तीन दिनों से कानपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था स्थि ति में सुधार न होने पर उसे सैफई ले जाते समय रास्ते में उस की मौंत हो गई।रविन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह (40)खेती कि सानी का काम करता था रविवार को आंधी पानी आने पर ट्रैक्टर से पड़ोसी गांव सूखमपुर में गेंहू कटाई कर रहा था कि उसी समय भींग जाने अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिससे प रिजन कानपुर इलाज के लिए ले गए। जहां होश न आने पर आईसीयू में रखा गया। दो दिन से तबीयत में सुधार न होने पर परिजन उसे सैफई मेडिकल कालेज इलाज के लिए ले जा रहे थे रास्ते में युवक की मौंत हो गई।जवान युवक की मौंत की ख बर से परिजनों में कोहराम मच गया।शव पहुंचने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know