पुलिस लाइन में आयोजित शोक सभा में डीएम व एसपी ने दिवंगत थाना प्रभारी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
घनश्याम सिंह समाचार संपादक
औरैया:जनपद औरैया के अंतर्गत थाना फफूंद प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात रहे संजीव सिंह राठौर का रविवार दिनांक-26.04.2020 को गले का उपचार कराने के दौरान कानपुर नगर में मृत्यु हो जाने पर पुलिस लाइन्स औरैया में आयोजित शोकसभा में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, पुलिसअधीक्षक सुश्री सुनीति ने स्व.थाना प्रभारी संजीव सिंह राठौर की प्रतिमा पर पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की,इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ व पुलिस महकमे के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ अर्पित व 02 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी,इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने व शोकाकुल परिवार को असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know