भिजवान झील से निकलने वाली सई नदी सात सौ पन्द्रह किलोमीटर का सफर तय
मौरावां उन्नाव
हरदोई जनपद के भिजवान झील से निकलने वाली सई नदी सात सौ पन्द्रह किलोमीटर का सफर तय करने के बाद जौनपुर के राजघाट पर गोमती नदी में मिल जाती है पुरे सफर में सई नदी हरदोई उन्नाव रायबरेली प्रतापगढ़ और जौनपुर जनपद से होकर के गुजरती है। इन जिलों की जीवन रेखा मानी जाती थी जो आज सूखने के कगार पर है। उन्नाव लखनऊ रायबरेली जनपद के बॉर्डर पर लखनऊ के गन्दे नाले का पानी पौराणिक भावरेस्वर मन्दिर के निकट नदी मे आ रहा है मन्दिर के दर्शनार्थियों के स्नान एवं जल चढ़ाने व पीने के लायक नहीं बचा पालतू व जंगली पशु पक्षी पानी पीने से बीमार हो रहे हैं नदियों की सफाई के नाम पर करोडो रुपए शासन द्वारा खर्च किया जा रहा है लेकिन अभी भी उक्त नदी मे गन्दा पानी बह रहा है छेत्रीय लोगो मे गन्दे पानी को लेकर के लोगो मे आक्रोश है।
लखनऊ उन्नाव रायबरेली जनपदों की सीमा पर स्थति आदि देव भगवान शंकर का प्रशिद्ध भावरेस्वर मंदिर स्थति है मान्यता है कि यह मन्दिर द्वापर युगीन है इस मन्दिर पर हर सोमवार तथा महा शिवरात्रि के अवसर पर एक पखवारे का विशाल मेला लगता है तथा जेठ के दशहरे पर मेला लगता है उक्त मन्दिर में लाखो की तादात में लोग पूजा अर्चना कर के मन्नते मांगते हैं श्रद्धालु नदी मे स्नान कर के मन्दिर मे जल चढ़ाते हैं ।
उल्लेखनीय बात यह है कि लखनऊ के आशियाना, ट्रांसपोर्ट नगर आदि इलाको के गन्दे नाले का पानी मोहनलालगंज होते हुए सई नदी मे गिराया जा रहा है उक्त पानी बिलकुल काले रंग का है जो न स्नान करने के काबिल है और न ही पीने के काबिल है जिसको पालतू व जंगली पशु पक्षी पानी पीने से बीमार पड़ रहे है जिससे छेत्रीय जनता मे आक्रोश व्याप्त है।
इस नदी का जिक्र रामायण मे भी है जानकारों की माने तो इसमे हरदोई के 18 , प्रतापगढ़ के 24, रायबरेली के 29, जौनपुर के 13, तथा लखनऊ का एक ही नाला सब पर भारी पड़ रहा है । वर्षा के दिनों में सई नदी बहती नजर आती है लेकिन आम दिनों में स्वमं नाले का रूप ले लेती है भूगर्भ जल स्तर गिरने के कारण उक्त नदी जगह जगह सुख गई है।
इस मन्दिर के चढ़ावे से अस्सी परिवारो का जीवको पार्जन होता है नदी मे गन्दा पानी आने से श्रद्धलुओं की संख्या घटी है जिससे पुजारियों की जीवको कार्जन पर बुरा असर पड़ रहा है।
उन्नाव
ब्यूरो चीफ =
विनीत अवस्थी की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know