प्रधान ने बरती सावधानी बाहर से आये लोगों की विधालय में की व्यवस्था
प्रधान ने बरती सावधानी बाहर से आये लोगों की विधालय में की व्यवस्था
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी /उत्तर प्रदेश न्यूज़21/स्थान:-जालौन
माधौगढ़(जालौन) - शासन - प्रशासन गैर जनपद , अन्य प्रांत व विदेशी यात्रा से सफर में घर वापस लौटे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व उनके ठहरने की व्यवस्था गाँव के विधालय स्वास्थ्य विभाग में करनी है ऐसे में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए व इस कोरोना महामारी पर ऐतिहातिक्ता दिखाते हुए सभी को निर्देशित किया गया है कि बाहर से आये लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर 14 दिन स्वास्थ्य विभाग या गांव के प्रार्थमिक विधालय में रहेगें ऐसे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मानसिंह मिर्जापुर का सराहनीय कार्य सामने आया जहाँ गैर जनपद अन्य प्रांत से सफर से यात्रा से घर आये लोगों का सर्वप्रथम स्वास्थ्य परीक्षण कर गाँव के प्राथमिक विधालय में उनके रहने खाने की सारी व्यवस्था की गयी इस प्रकार से सामाजिक कार्यों में आगे आकर बड़चढ कर हिस्सा लेना ग्राम प्रधान के उनके नैतिक कार्यों की एक अच्छी छवि को दर्शाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know