वितरित करते समय लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया।
अमित चतुर्वेदी
औरेया । जिला प्रेस क्लब के निर्देशन व वरिष्ठ पत्रकार सौरभ गुप्ता के सौजन्य से जिला मुख्यालय के निकट स्थित लालपुर जोगी डेरा में रोजाना की तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते शनिवार को भी भोजन वितरण किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि बीते 11 दिन से सौरभ व उनके पत्रकार साथियों के सहयोग से भोजन वितरण का कार्य लगातार चल रहा है।सौरभ के मुताबिक इस कार्य में अब तक करीब एक लाख रुपए का खर्च आया है जिसमें से पैसठ हजार उन्होंने निजी स्रोतों से व्यय किए हैं। प्रेस क्लब के संरक्षक सुरेश मिश्रा ने उनकी इस समाज सेवा की सराहना की। संरक्षक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि यह कार्य लॉक डाउन की अंतिम तिथि तक लगातार चलेगा हालांकि अब रणनीति में परिवर्तन किया जा रहा है जिसके तहत पके हुए भोजन के स्थान पर गृहस्थी की कच्ची सामग्री जरूरतमंदों को मुहैया कराई जाएगी।सपेरा बस्ती में पत्रकारों के साथ पहुंचे डॉ एसएस यादव ने सपेरा बस्ती के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, लगातार हाथ धोने व सैनिटाइज रहने के गुर बताए। विमल शुक्ला ने कहा कि वह लगातार भोजन वितरण की प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग पर नजर रखे हुए हैं। इस कार्य में सहयोग करने पहुंचे राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम ने कविताओं के जरिए जागरूक करने का प्रयास किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know