जिला प्रेस क्लब के सौजन्य से ₹65000 के संकल्प की राशन सामग्री का जरूरतमंदों को वितरण किया
जिला प्रेस क्लब के संरक्षक श्री सुरेश मिश्रा के आदरणीय ससुर श्रीमान उदय नरायन जी, श्री मिश्र की अर्धांगिनी आदरणीया लक्ष्मी भाभी जी व पुत्र चि. इंजी. जिज्ञासु,इंजी. दिव्यांशु व पारितोष मिश्र के सौजन्य से ₹65000 के संकल्प की राशन सामग्री का जरूरतमंदों को वितरण किया गया। दिए गए पैकेट में 20 किलो आटा, 5 कि आलू,2 किग्रा दाल, 1 ली. सरसों तेल, 5 किग्रा चावल, मसाले,साबुन, टूथपेस्ट व अन्य सामग्री रखी गयी । सुरेश मिश्र जी ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब पके हुए भोजन के लंच पैक की जगह रोजमर्रा की गृहस्थी की कच्ची सामग्री मुहैया कराई जाए। इससे लोगों में कार्य शीलता वह आत्मविश्वास तो आएगा ही साथ ही रूटीन जिंदगी की कार्यशैली भी शुरू होगी। प्रेस क्लब ने क्लब कार्यालय में अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह, सीओ सिटी सुरेंद्र सिंह ,तहसीलदार राजकुमार चौधरी , प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील गुप्ता व शहर कोतवाल की मौजूदगी में जरूरतमंदों को सामग्री वितरित की। इसके बाद लोडर में सामान ले जाकर जालौन चौराहा, यमुना रोड पर स्थित अति जरूरतमंदों के डेरो, प्रेम आनंद आश्रम के पास झुग्गी बस्ती व पुराना नुमाइश ग्राउंड में अस्थाई तौर पर रह रहे दो परिवारों को सामग्री वितरित की। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि 1 घंटे की इस मुहिम में उन्हें बहुत संतोष हासिल हुआ। यह किसी पुनीत धार्मिक आयोजन के सदृश्य लगा। सामग्री मुहैया कराने के लिए सभी ने प्रेस क्लब के संरक्षक सुरेश मिश्र व उनके आदरणीय ससुर जी तथा परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेस क्लब ने जिस व्यापक पैमाने पर बीते 10 दिन से मोर्चा संभाला है वह प्रशंसनीय है। प्रशासन इसके लिए कृतज्ञता ज्ञापित करता है। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विवेक पाठक,प्रेस क्लब संरक्षक हिमांशु गुप्त, महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कवि अजय शुक्ला अंजाम व शहर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know