लालपुर के 40 जोगी परिवारों के चेहरे खिले प्रशासन ने सौंपा खाद्य पदार्थों से भरी बोरियां
*जनपद में नहीं रहेगा कोई भूखा* - *डीएम*
*जरूरतमंदों तक पहुंचेगा प्रशासन* , *खाद्य वस्तुओं की कमीं नहीं* - *रेखा एस चौहान*
अमित चतुर्वेदी
*औरैया* - जिले में कोई भूखा न रहे इसके लिए जिला प्रेस क्लब का अभियान जारी है। जिला प्रशासन भी उन बेसहारों तक पहुंचने की कोशिश में जुटा है जिनके सामने इस समय दो जून की रोटी का संकट है।
मुख्यालय से सटे गांव लालपुर में जोगी डेरा में 49 परिवार ऐसे हैं जिनके पास राशन की व्यवस्था नहीं थी। लॉकडाउन शुरू होते ही जिला प्रेस क्लब के बरिष्ठ सदस्य सौरभ गुप्ता और उनके साथियों ने लंच पैकेट बनाकर गांव के कुल 105 परिवारों में बांटना शुरू किया जो लगातार 10 दिन चला। इसी बीच जिला प्रशासन ने इन तमाम परिवारों में राशन वितरण शुरू कराया किन्तु 49 परिवार फिर भी छूट गए। हमारे सहयोगी सौरभ गुप्ता और उनकी टीम ने छूटे परिवारों की सूची बनाकर जिला प्रशासन को आज सौंपी। जिला प्रशासन ने इसे अति महत्वपूर्ण और आवश्यक कार्य मानते हुए तत्काल आवश्यक खाद्य वस्तुओं को लेकर कार्मिकों की टीम भेजी। सरकारी कार्मिकों ने आज इनमें से 40 परिवारों को चावल, आटा, दाल, तेल, प्याज, आलू, सब्जी मसाला, धनिया, नमक, साबुन सहित कई अन्य सामान पर्याप्त मात्रा में भेंट किया। बाकी 9 परिवार आज घर से बाहर खेतों में काम करने गए हुए थे जिन्हें खाद्य सामान नहीं दिया जा सका। उन्हें कल उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा है कि जिले में कोई भी भूखा नहीं रहेगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, रेखा एस चौहान ने कहा कि जिन्हें लंच पैकेट की जरूरत होगी उन्हें लंच पैकेट दिया जाएगा और जिन्हें अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थ की आवश्यकता होगी उन्हें वह उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यदि ऐसे लोग जिन्हें खाद्य पदार्थ नहीं मिल पाया है उनकी जानकारी जिला प्रशासन को कराते रहें। उनतक आवश्यक खाद्य पदार्थ पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा हेल्पलाइन भी दिया गया है जिस पर लोग सूचना दे सकते हैं।
इस पुनीत कार्य के लिए हम अपने बरिष्ठ साथी सौरभ गुप्ता जी और उनके टीम के साथ साथ जिलाधिकारी महोदय और उनके अधीनस्थ अफसरों/ कार्मिकों का आभार जताते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know