सवर्ण समाज सेवा संस्थान व सक्षम के पदाधिकारियों ने कोरेना से बचाव के लिए 21 हजार रु की चेक जिलाधिकारी को सौपी
दिबियापुर । कोरेना से बचाव के लिए जरूरी सामान खरीदने के लिए जिले के समाजसेवी व संगठन आगे आये है और अपनी सहायता राशि जिलाधिकारी को दे रहे है वही बुधवार को औरेया स्थिति जिलाधिकारी आवास पर सवर्ण समाज सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विकाश त्रिपाठी व सक्षम के जिला मीडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने कोरेना से बचाव के लिए 21 हजार रु की चेक जिलाधिकारी को सौपी । और जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे पूरा देश संकमण कोरेना के खिलाफ लड़ रहा है । ऐसी विषम परिस्थितियों में पूरे देश का शासन व प्रशासन पूरी निष्ठा से देश वासियों को सक्रमण के बचाव में लगा हुआ है जिसकी जितनी प्रषंसा की जाय कम है । संगठन पूरी तरह से जिला प्रशासन के साथ है । इस अवसर पर संगठन के सरक्षक डॉ एस डी सिंह गौर ,सक्षम से रोहित दुबे मौजूद रहे । वही संगठन ने गरीबो व असहायो को भोजन वितरित करने के लिए अन्नपुर्णा कैंटीन खोल रखी है जिससे रोज टीम अलग अलग क्षेत्रो में टीम जाकर वितरण कर रही है । आज संगठन के पदाधिकारी दिबियापुर में सचिन दुबे चोटीवाला और रवि तिवारी के नेतृत्व में लंच पैकेट बांट रहे हैं। यह वितरण लोकडाउन तक चलती रहेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know