प्रथम कोविड 19 लॉकडाउन से मोदी योगी बादलपुर रसोई जरूरतमंद तक पहुंचा रही मदद : महेन्द्र सिंह नागर एवं टीम
ब्यूरो चीफ मनोज तोमर उत्तर प्रदेश न्यूज21
गौतम बुध नगर ..दादरी बादलपुर गांव में 5 अप्रैल से लगातार जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित किया जा रहा है भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र नागर ने बताया कि रसोई लगातार प्रथम लॉक डाउन से ही घर पर तैयार खाना जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रही है ।डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने ने बताया कि प्रथम लॉक डाउन से ही रसोई में खिचड़ी,पूरी सब्जी,पुलाव, कढ़ी चावल,दाल चावल घर पर बनवा कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाता है ।किसान राजकुमार रूपबास ने बताया कि रसोई में 800 पैकेट पूरी सब्जी के बनाकर जरूरतमंद
लोगों को वितरित किए गए ।अरविंद तथा योगेंद्र प्रधान ने बताया कि आज तहसीलदार की उपस्थिति में तहसील प्रशासन को 200 पैकेट पहुंचाए ।आनंद भगत जी एवं प्रवीण नागर ने रसोई में सभी कार्य करने वाले लोगों को धन्यवाद किया। आदर्श सेवा समिति बादलपुर के सभी पदाधिकारियों ने रसोई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।बादलपुर रसोई में टीनू नंबरदार व फिरे फौजी ने आज आर्थिक सहयोग दिया ।हमारी टीम सभी दानदाताओं का साधुवाद करती है।गौतम बुध नगर के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के आशीर्वाद से यह रसोई शुरू हुई थी इस रसोई में केवल केवल जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना दिया जा रहा है ।भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागर ने बताया की रसोई में बने सभी पैकेट जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रतिदिन की तरह दिहाड़ी मजदूर व असहाय व्यक्तियों को पैकेट वितरित किए गए रसोई में लगातार सेवा करने वालों में हमारी टीम के साथियों में मुख्य रूप से ,डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ,राजकुमार रूपबास, प्रधान योगेंद्र सिंह नागर ,आदर्श युवा समिति बादलपुर के समस्त पदाधिकारी,जितेंद्र नागर ,संदीप नागर, मनोज नागर ,सत्ते फौजी , नवीश पहलवान ,बृजेश नागर, मास्टर अरविंद नागर, दुजाना इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक जयपाल सिंह नागर ,आनंद भगत सेक्टर प्रभारी भाजपा ,प्रवीण नागर महामंत्री मंडल भाजपा, जीवन नागर, डॉक्टर जोगिंदर सिंह त्रिलोक नागर,रविन्द्र, मनोज दरोगा फौजी,अशोक नागर, सुंदर नागर, नागर, अंकित प्रधान फिरे नागर, जयचंद दरोगा , अरविंद प्रधान, मुकेश वर्मा, अमन नागर, मोहित नागर, अजब सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
लोगों को वितरित किए गए ।अरविंद तथा योगेंद्र प्रधान ने बताया कि आज तहसीलदार की उपस्थिति में तहसील प्रशासन को 200 पैकेट पहुंचाए ।आनंद भगत जी एवं प्रवीण नागर ने रसोई में सभी कार्य करने वाले लोगों को धन्यवाद किया। आदर्श सेवा समिति बादलपुर के सभी पदाधिकारियों ने रसोई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।बादलपुर रसोई में टीनू नंबरदार व फिरे फौजी ने आज आर्थिक सहयोग दिया ।हमारी टीम सभी दानदाताओं का साधुवाद करती है।गौतम बुध नगर के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के आशीर्वाद से यह रसोई शुरू हुई थी इस रसोई में केवल केवल जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना दिया जा रहा है ।भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागर ने बताया की रसोई में बने सभी पैकेट जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रतिदिन की तरह दिहाड़ी मजदूर व असहाय व्यक्तियों को पैकेट वितरित किए गए रसोई में लगातार सेवा करने वालों में हमारी टीम के साथियों में मुख्य रूप से ,डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ,राजकुमार रूपबास, प्रधान योगेंद्र सिंह नागर ,आदर्श युवा समिति बादलपुर के समस्त पदाधिकारी,जितेंद्र नागर ,संदीप नागर, मनोज नागर ,सत्ते फौजी , नवीश पहलवान ,बृजेश नागर, मास्टर अरविंद नागर, दुजाना इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक जयपाल सिंह नागर ,आनंद भगत सेक्टर प्रभारी भाजपा ,प्रवीण नागर महामंत्री मंडल भाजपा, जीवन नागर, डॉक्टर जोगिंदर सिंह त्रिलोक नागर,रविन्द्र, मनोज दरोगा फौजी,अशोक नागर, सुंदर नागर, नागर, अंकित प्रधान फिरे नागर, जयचंद दरोगा , अरविंद प्रधान, मुकेश वर्मा, अमन नागर, मोहित नागर, अजब सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know