एकलव्य कल्याण सेवा समिति के सहयोग से भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुलदीप कठेरिया ने जरूरतमंद लोगों को पहुँचाए लंच पैकिट, मास्क और पानी की बोतलें !
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता-नितिन कुमार
स्वयंसेवी संस्था एकलव्य कल्याण सेवा समिति तथा बिधूना भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुलदीप कठेरिया की टीम के सदस्यों गौरीशंकर शाक्य, अरूणा सक्सेना, निर्मला सिंह चौहान, बल्लू शर्मा, सुनील चौहान,भानु ठाकुर, नितिन गुप्ता, अनूप गुप्ता,
ब्रजेन्द्र कुमार, धीरज सविता, दीपक भदौरिया आदि ने नगर के बेहद परेशान लोगों को चिन्हित कर उनके घर-घर जाकर देर शाम रात का भोजन पहुँचाया। इस सम्बन्ध में कुलदीप कठेरिया ने बताया कि समिति के सदस्यों के आपसी सहयोग से भोजन के लंच पैकिट तैयार कराकर नगर के मोहल्ला तिलक नगर, लोहिया नगर, अम्बेडकर नगर, नवीन बस्ती,
सुखचैनपुर, कुरपुरा, आदर्श नगर, भर्थना रोड ,किशोरगंज में वास्तविक पात्र व्यक्तियों तथा रास्ते से गुजर रहे बाहर से आए हुए व्यक्तियों तक भाजपा मण्डल बिधूना के पदाधिकारियों के द्वारा पहुँचाए गये। उन्होंने बताया कि प्रशासन स्तर से जो व्यवस्था हो रही है वो पर्याप्त नहीं है ऐसे में हम लोग भी मिलजुलकर जितना हो पा रहा उतने लोगों का भोजन का प्रबन्ध कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उनका यह क्रम निरन्तर १४ अप्रैल तक चलाने का प्रयास है जब तक कि लाकडाउन चलता रहेगा।
ब्रजेन्द्र कुमार, धीरज सविता, दीपक भदौरिया आदि ने नगर के बेहद परेशान लोगों को चिन्हित कर उनके घर-घर जाकर देर शाम रात का भोजन पहुँचाया। इस सम्बन्ध में कुलदीप कठेरिया ने बताया कि समिति के सदस्यों के आपसी सहयोग से भोजन के लंच पैकिट तैयार कराकर नगर के मोहल्ला तिलक नगर, लोहिया नगर, अम्बेडकर नगर, नवीन बस्ती,
सुखचैनपुर, कुरपुरा, आदर्श नगर, भर्थना रोड ,किशोरगंज में वास्तविक पात्र व्यक्तियों तथा रास्ते से गुजर रहे बाहर से आए हुए व्यक्तियों तक भाजपा मण्डल बिधूना के पदाधिकारियों के द्वारा पहुँचाए गये। उन्होंने बताया कि प्रशासन स्तर से जो व्यवस्था हो रही है वो पर्याप्त नहीं है ऐसे में हम लोग भी मिलजुलकर जितना हो पा रहा उतने लोगों का भोजन का प्रबन्ध कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उनका यह क्रम निरन्तर १४ अप्रैल तक चलाने का प्रयास है जब तक कि लाकडाउन चलता रहेगा।
उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की लाकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें घरों में रहे सुरक्षित रहें यदि आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी है और शासन प्रशासन से आपकी मदद नहीं हो पा रही है तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से समिति के सहयोगियों के द्वारा जारी किए गये नम्बरों पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। हमारी टीम आपकी समस्या का यथासम्भव हल कराने का प्रयास करेगी ।
उन्होंने कहाकि आज जब देश विकराल संकट से गुजर रहा है एसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि देशहित में अधिक से अधिक योगदान दें शासन, प्रशासन का सहयोग करें बताए गये नियमों का पालन करें यह किसी भी राजनीतिक दल का कोई आवाहन नहीं है। जिसके लिए हम इसका विरोध करें हमारा सबसे पहला योगदान देशहित में होना चाहिए ।जिसके लिए सब मिलकर पहल करें कोरोना जैसी भयंकर महामारी को मात हम सब मिलकर ही दे सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know