लॉक डाउन के चलते दो डाकघर हुए बंद
लॉक डाउन के चलते दो डाकघर हुए बंद
दिबियापुर। नगर के वीजीएम महाविद्यालय स्थित उप डाकघर दिबियापुर मंडी एवं एनटीपीसी के डाकघरों को कोराना वायरस के संक्रमण की वजह से लाक डाउन अवधि 14 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है सोमवार को दोनों डाकघरों में तालाबंदी शुरू हो गई इस संबंध में दिबियापुर मुख्य डाकघर के सहायक पोस्ट मास्टर अखिलेश अवस्थी ने बताया कि इटावा मंडल के डाक अधीक्षक के आदेशानुसार दोनों डाकघरों को बंद करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित दोनों डाकघरों के बचत खाता धारकों का जरूरी जमा एवं धन निकासी दिबियापुर डाकघर में हुआ करेगी। जबकि अन्य बचत योजनाओं के जमा और भुगतान डाकघरों के दोबारा खुलने पर ही होंगे ।वही मंडी एवं एनटीपीसी से संबद्ध बचत अभिकर्ता सोमवार को काफी परेशान दिखे। माह की अंतिम तारीखों में आवर्ती जमा खातों की लिस्ट जमा न होने की स्थिति में बचत अभिकर्ता
ओं ने डाक विभाग के अधीक्षक समेत अन्य उच्चाधिकारियों से समस्या के निस्तारण की अपील की है।
ओं ने डाक विभाग के अधीक्षक समेत अन्य उच्चाधिकारियों से समस्या के निस्तारण की अपील की है।
सोशल डिस्टेंस पर नहीं दे रहे लोग ध्यान
दिबियापुर। नगर क्षेत्र में सुबह और शाम अधिकृत की गई किराना समेत अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ जमा हो रही है जिसमें 1 मीटर दूरी बनाने के सोशल डिस्टेंस पर दुकानदार एवं ग्राहक ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे संक्रमण के बढ़ने की आशंका बनी हुई है पहले सामान लेने की होड़ में ग्राहक एक दूसरे से सेट कर खड़े होने के अलावा अपना मुंह ढकना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं इन खरीदारों में बाहर से लौटे कामगार और मजदूर भी शामिल है जिन्हें देखकर नगरवासी खासे भयभीत है ।वही सोमवार को लॉकडाउन के दौरान भगवती गंज खासकर नहर बाजार एवं सहायल रोड स्थानों पर काफी चहल कदमी देखी गई हालांकि इस दौरान थाना पुलिस भी सक्रियता बनाए रही थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने पुलिस बल के साथ गश्त के दौरान अनावश्यक घूम रहे लोगों को चेताया कि बेवजह घूमते मिले तो कानूनन बंदी बनाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know