बेसहारा व गरीबों की मदद को आगे आई समाजसेवी संस्था "मदद
:बेसहारा व गरीबों की मदद को आगे आई समाजसेवी संस्था "मदद
■ *संस्था के संस्थापक व सक्रिय युवा अनुराग सिंह ने आधा दर्जन ग्रामों राहत सामग्री वितरित कर सच्ची समाजसेवा की मिशाल पेश की*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
औरैया: जनपद की प्रख्यात समाज सेवी संस्था
"आओ मिलकर करें मदद" के संस्थापक अनुराग सिंह ने युवा टीम के साथ सहार विकास खंड के आधा दर्जन ग्रामों में जाकर बेसहारा व गरीबों को राहत राशि वितरित कर सच्ची समाज सेवा की मिशाल पेश की।।
हमेशा समाजसेवा के लिए तैयार रहने वाले "आओ मिलकर करें मदद" समाजसेवी संस्थस के संस्थापक अनुराग सिंह ने टीम के जांबाज स्वयं सेवक विकास, अमित, अमन के साथ क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामों में जाकर "कोरोना वायरस" के बचाव के लिए लगे कर्फ़्यू से प्रभावित गरीब और बेसहारा लोगों को उनके घर पंहुच कर समस्त सुरक्षा उपकरण लगाकर और प्रशासन द्वारा जारी किये गये दिशानिर्देशों का पालन करते हुऐ ही लोगों तक खाद्य सामग्री वितरित की,इसके लिए संस्था के चारो स्वयं सेवकों ने अलग-अलग होकर गांव के लोगों के घर के बाहर परिवार के एक सदस्य को बाहर बुलाकर सामान दिया,
इस मौके पर "आओ मिलकर करें मदद" समाज सेवी संस्था के संस्थापक अनुराग सिंह ने बताया कि वे कर्फ्यू काल में आगे भी बेसहारा व गरीबों की मदद करते रहेंगे,उन्होंने कहा कि ये "लॉक डाउन" कोरोना महामारी को "लॉक" और "डाउन" करने के लिए भारत सरकार के निर्देश पर लागू किया गया है,सभी देशवासियों को अपने जीवन की सुरक्षा के लिए इसका पूरी तरह पालन करना चाहिए,उन्होंने देश व समाज की सुरक्षा के लिए समर्पित सेना,अर्ध सैनिकों,चिकित्सकों,मीडियाकर्मियों समाजसेवियों की सराहना की,उन्होंने बताया कि कल के अभियान में लगभग 50 परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई गई, जिनमें ग्राम-डिल्लाहार, पूर्वा तरा, शहबाजपुर, फतेहपुर, रावतपुर, आदि गाँव शामिल हैं, अब संस्थान बिधूना विकास खंड में 200 परिवारों के वितरण हेतु राशन सामग्री जुटाने का कार्य कर रही है।
फ़ोटो : 1/2 बेसहारा जनों को राहत सामग्री प्रदान करते अनुराग
3-वार्ता करते अनुराग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know