सुजान पुरवा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार पटेल की मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत
सुजान पुरवा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार पटेल की मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में साथियों ने सलामी देकर नम आंखों से दिवंगत उपनिरीक्षक का शव परिजनों के साथ गांव भिजवाया*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
औरैया:जनपद के बेला थाने के चौकी सुजान पुरवा में तैनात उ0नि0 अशोक कुमार पटेल की नुनारी ग्राम के पास ड्यूटी के दौरान किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से दर्दनाक मौत हो गई दी गई ।।
चौकी इंचार्ज अशोक कुमार पटेल लॉक डाउन ड्यूटी करके बेला से चौकी सुजान पुरवा मोटर सायकिल द्वारा वापस जा रहे थे तभी ग्राम नुनारी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जबरजस्त टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई,सूचना मिलने पर तत्काल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव मौके पर पंहुचे और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा उ0नि0 अशोक कुमार के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन औरैया लाया गया जहाँ पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व अन्य पुलिस
अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा शव को शोक सलामी देकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान उ0नि0 अशोक कुमार पटेल के परिवारीजन, जिला पंचायत अध्यक्ष मा0 दीपू सिंह व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक औरैया व जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे,
इसके बाद नम आंखों से पुलिस कर्मियों ने दिवंगत उपनिरीक्षक के पार्थिव शव को उनके पैतृक गांव रवाना किया, 1990 बैच के उपनिरीक्षक अशोक कुमार पटेल पुत्र शिव कुमार पटेल मूल रूप से बाँदा जनपद के थाना विसंडा के ग्राम पल्हरी के निवासी थे,उनके परिवार में पत्नी सुनीता, बेटी पूजा व बेटा अंशू हैं, उपनिरीक्षक पटेल अत्यंत तेजतर्रार थे,उपनिरीक्षक के एन यादव के बाद उन्होंने चौकी सुजान पुरवा का चार्ज सम्हाला था,उनके निधन से थाना बेला व जनपद के पुलिस कर्मियों,पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी है।।
1-फ़ाइल फ़ोटो दिवंगत उपनिरीक्षक
2-दिवंगत उपनिरीक्षक को अंतिम सलामी देते पुलिसकर्मी
3/4-दिवंगत उपनिरीक्षक को पुष्प चक्र अर्पित करतीं व परिजनों को ढांढस बंधातीं पुलिस अधीक्षक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know