कोरोना जैसी भयानक बीमारी से बचाव के लिए समाज सेवी ने अपने पास से खरीद कर बाँट दिए पांच हजार माक्स
कोरोना जैसी भयानक बीमारी से बचाव के लिए समाज सेवी ने अपने पास से खरीद कर बाँट दिए पांच हजार माक्स
रिपोर्टर-राज त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश न्यूज़21
रसूलाबाद(कानपुर देहात)
जनपद कानपुर देहात की तहसील रसूलाबाद के समाज सेवी सत्यप्रकाश यादव निवासी समस्त पुर न्योराज ने इस भयानक कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए उन्होंने अपने पास से पांच हजार माक्स खरीद कर कछियान पुरवा दिब्या पुरवा गंगू पुरवा बकोठिया बन्दरहा लकोठिया अजीमाबाद गडरियन पुरवा गुंदार गुन्देला अनीनिवादा अंता मितई निवादा खिरिया घाघू सिकन्दर पुर आदि गाँवों में जा जा कर दो तीन मीटर के गोला बना उसमे एक गोले में एक लोगों को खड़ा करके उसको मास्क देकर लगवाया साथ ही इस महा भयानक बीमारी से बचने के लिए जागरूक करते हुए लोगो को समझाया कि भारत के प्रधानमंत्री जी ने जो दिशा निर्देश दिए उनका पालन करो घर से बाहर न निकलो और अपने पास पड़ोस में यदि कोई भी बाहर से नौकरी करके आया हो तो उसका चेकप जरूर कराएं इसमे किसी को भी घबड़ाने की बात नहीं है और घर से बाहर न निकले किसी से बात करें तो दो मीटर की दूरी बनाके ही बात करें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे ये छुआछूत की बीमारी इसका पूरी तरह से बचाव करना ही सभी के हित मे है यह बीमारी किसी को बताके नहीं आती गरीब रहीश व बूढ़ा बच्चा जवान किसी को भी नहीं देखती इस लिए हम सभी को घर पर रहकर ही इस कोरोना को जीतना है इस प्रकार किये गए सामाजिकता के कार्य से लोगों ने जमकर समाज सेवी सत्यप्रकाश की तारीफ की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know