सवर्ण समाज सेवा संस्थान तथा सक्षम संस्था द्वारा असहायों की मदद को बनाई गई अन्नपूर्णा कैंटीन
दिबियापुर । सक्षम संस्था तथा सवर्ण समाज सेवा संस्थान के सदस्यों ने कोरोना बीमारी के चलते भुखमरी के कगार पर पहुंच
चुके लोगों के लिए एक कोष बनाया जिससे अन्नपूर्णा कैंटीन की स्थापना की गई। सोमवार को आशीष त्रिपाठी,सुशांत त्रिपाठी,अवधेश शुक्ला, रवि तिवारी, त्रिलोकी अवस्थी,रजत दुबे,रितेश शुक्ला, कुलदीप पोरवाल,अमित चतुर्वेदी ने कांशीराम कॉलोनी में लंच पैकेट वितरित कराए तथा वही डॉ आशीष त्रिपाठी, राजू,संजू,ऋषभ,अमित सिंह,त्रिलोकी,आकाश,राजकुमार ने बेला रोड पर मार्ग में चलते लोगों को पैकेट व साबुन वितरित किए।दिबियापुर पुलिस प्रशासन भोजन वितरण कार्य में बहुत सहयोग कर रहा है।संस्था के पदाधिकारियों अभिषेक तिवारी, नितिन अवस्थी,सोनू मिश्रा द्वारा सहायल में भी पैकेट वितरित किए गए। रविन्द्र,बृजमोहन,रानी कैटर्स,श्याम बाबू,राधे,आत्माराम, आकाश ,राजकुमार ने निःशुल्क समय दान कर भोजन तैयार किया।
चुके लोगों के लिए एक कोष बनाया जिससे अन्नपूर्णा कैंटीन की स्थापना की गई। सोमवार को आशीष त्रिपाठी,सुशांत त्रिपाठी,अवधेश शुक्ला, रवि तिवारी, त्रिलोकी अवस्थी,रजत दुबे,रितेश शुक्ला, कुलदीप पोरवाल,अमित चतुर्वेदी ने कांशीराम कॉलोनी में लंच पैकेट वितरित कराए तथा वही डॉ आशीष त्रिपाठी, राजू,संजू,ऋषभ,अमित सिंह,त्रिलोकी,आकाश,राजकुमार ने बेला रोड पर मार्ग में चलते लोगों को पैकेट व साबुन वितरित किए।दिबियापुर पुलिस प्रशासन भोजन वितरण कार्य में बहुत सहयोग कर रहा है।संस्था के पदाधिकारियों अभिषेक तिवारी, नितिन अवस्थी,सोनू मिश्रा द्वारा सहायल में भी पैकेट वितरित किए गए। रविन्द्र,बृजमोहन,रानी कैटर्स,श्याम बाबू,राधे,आत्माराम, आकाश ,राजकुमार ने निःशुल्क समय दान कर भोजन तैयार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know