माता पिता की पुण्य स्मृति में पत्रकार एवं उनके भाई ने "कोरोना" से बचाव के लिए जिलाधिकारी को एक लाख रुपये का चैक प्रदान किया
माता पिता की पुण्य स्मृति में पत्रकार एवं उनके भाई ने "कोरोना" से बचाव के लिए जिलाधिकारी को एक लाख रुपये का चैक प्रदान किया0
सदर ब्लाक प्रमुख व लेखपाल संघ के जिला मंत्री अशोक दोहरे व अन्य भी "कोरोना" पीड़ितों की मदद को आगे आये
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
औरेया : "कोरोना" महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए
जनपद के वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु गुप्ता, सदर ब्लाक प्रमुख व लेखपाल संघ के जिला मंत्री ने जिलाधिकारी औरैया को राहत राशि सौंपी।।
जिले की जनता को कोरा ना के कहर से बचाने के लिए जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवम जिला प्रेस क्लब के सरक्षक हिमांशु गुप्ता व उनके बड़े भाई राजेश गुप्ता ने अपने पिता रामशंकर गुप्ता व माँ ऊषा गुप्ता की स्मृति में स्वास्थ्य सम्बन्धी संसाधन जुटाने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह मीणा को एक लाख रुपये की चेक सौपी,ज्ञात हो कि वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु गुप्ता प्रख्यात दिवंगत समाज सेवी व शिक्षाविद रामशंकर गुप्ता के बेटे हैं, इसी क्रम में कोरोना पीड़ितों की मदद को आगे बढ़कर हाथ बटाते हुए औरेया सदर ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा ने भी जिलाधिकारी औरेया को 50 हजार रु की चेक प्रदान की व
अशोक कुमार दोहरे (लेखपाल - जैतपुर ) जिला मंत्री जनपद औरैया
(उ0प्र0 लेखपाल संघ ) ने भी उपजिलाधिकारी औरेया को एक दिन का वेतन काट कर दैवीय आपदा राहत कोष में जमा करने का अनुरोध किया, इसी तरह जनपद ईट निर्माता समिति ने 21 हजार व गौरव सिंह ने 11 हजार रु दिए ,जिला प्रशासन ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया ।
फ़ोटो-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know