बेसहारा लोगों के लिये खाद्य सामग्री लेकर पहुँचे अनुराग
बेसहारा लोगों के लिये खाद्य सामग्री लेकर पहुँचे अनुराग
सहार। शुक्रवार को सहार के निकटवर्ती गांव देवीदास की "आओ मिलकर करें मदद"(संस्था) के संस्थापक अनुराग सिंह और उनकी टीम के तीन सदस्य विकास, अमित, अमन द्वाराकोरोना वायरस से लगे कर्फ़्यू में गरीब और बेसहारा लोगों के लिये खाद्य सामग्री लेकर उनके घर तक पहुँचे।
संस्था के चारो सदस्य ने समस्त सुरक्षा उपकरण लगाकर और प्रशासन द्वारा जारी किये गये दिशानिर्देशों का पालन करते हुऐ ही लोगों तक राशन सामग्री पहुचाई जिसमे संस्थान के चारो ने अलग-अलग होकर गांव के लोगों के घर के बाहर परिवार के एक सदस्य को बाहर बुलाकर सामान दिया।
पहली खेफ में डिल्लाहर के सपेरा समुदाय और ग्राम फतेहपुर, ग्राम पूर्वा तरा, ग्राम शहबाजपुर, ग्राम रावतपुर के लोगों को राशन सामग्री पहुंचाई। राशन सामग्री में 5 किलो आटा, चावल, दाल आदि सामान दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know