ऑल मीडिया प्रेस क्लब की औरैया टीम ने दिहाड़ी मजदूरों में बांटा राशन और जरूरत का सामान...
ऑल मीडिया प्रेस क्लब की औरैया टीम ने दिहाड़ी मजदूरों में बांटा राशन और जरूरत का सामान...
उत्तर प्रदेश न्यूज़21
रिपोर्टर-आर्यन तिवारी
औरैया- कोरोना वायरस के चलते इस समय देश भर में लॉक डाउन है। जिसके चलते कई परिवार भोजन की समस्या से जूझ रहे हैं। संकट की इस घड़ी मे गुरुवार को औरैया जनपद की ऑल मीडिया प्रेस क्लब की टीम ने औरैया अध्यक्ष दीपक राजावत के नेतृत्व में जनपद के अनेक गांव भरसेन, लट्टुपुरा, सरियापुर में जरूरतमंद गरीब लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान देखी गई। खाद्य सामग्री में आटा, हरी सब्जी, आलू, मसाले व सरसों के तेल आदि जरूरत की सामग्री लोगो मे वितरित की गई।
आटा, हरी सब्जियां, तेल, मसाले आदि सामग्री के वितरण का यह क्रम लगातार 21 दिनों तक चलेगा। ऑल मीडिया के औरैया अध्यक्ष दीपक राजावत ने बताया कि जहाँ तक सम्भव होगा लोगों की मदद की जाएगी।
वितरण कार्यक्रम में औरैया जनपद के पत्रकारों विकास श्रीवास्तव, अमित परमार, शिवम जदौन, महेद्रं कुमार, शिवम पाल, रवि वर्मा, विकास सक्सेना, मनोज कुमार आदि पत्रकारों का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know