सपा नेताओं ने बिधूना व बेला में राहगीरों व गरीबों को बांटी खाद्य सामग्री
सपा नेताओं ने बिधूना व बेला में राहगीरों व गरीबों को बांटी खाद्य सामग्री
■ *समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर लकी यादव साथियों सहित पंहुचे बिधूना व बेला*
घनश्याम सिंह
औरैया :
देश वासियों को "कोरोना" महामारी से बचाने के लिए भारत सरकार के निर्देश पर किये गए लॉक डाउन के मद्देनजर उत्पन्न प्रशासनिक व्यवस्था में सहयोग करने के लिए सक्रिय युवा
सपा नेता लकी यादव ने अपने युवा साथियों पीके तोमर, अशोक यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रोहित यादव, कुणाल गुप्ता,अम्बुज सिंह के साथ गरीबों,जरूरत मन्दों को बिधूना व बेला में राहत सामग्री वितरित की,इस मौके पर युवा सपा नेता लकी यादव ने कहा कि वे सपाध्यक्ष के निर्देश पर लगातार जरूरत मन्दों को राहत सामग्री प्रदान करते रहेंगे,इस मौके पर सपा नेता ने कोशी कला मथुरा से सायकिल से आये विकलांग को भोजन कराया व राहत सामग्री प्रदान की,उन्होंने कहा कि सब लोग लॉक डाउन का पालन करें,।।
फ़ोटो:राहगीरों,गरीबों व विकलांग को खाद्य सामग्री वितरित करते लकी यादव व अन्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know