औरैया पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री सुनीती द्वारा उ०नि० अशोक कुमार पटेल के शव को शोक सलामी देकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.......
औरैया पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री सुनीती द्वारा उ०नि० अशोक कुमार पटेल के शव को शोक सलामी देकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.......
उत्तर प्रदेश न्यूज़21
रिपोर्टर-आर्यन तिवारी
बेला-औरैया
दिनांक - 26.03.2020 की रात्रि थाना बेला के चौकी सुजानपुर में तैनात उ0नि0 अशोक कुमार पटेल की नुनारी ग्राम के पास ड्यूटी के दौरान किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई जिससे उ0नि0 अशोक कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। थाना बेला पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। आज दिनाँक -27.03.2020 को पुलिस द्वारा उ0नि0 अशोक कुमार के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन औरैया लाया गया जहाँ पर पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया सुश्री सुनीती द्वारा शव को शोक सलामी देकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान उ0नि0 अशोक कुमार पटेल के परिवारीजन, जिला पंचायत अध्यक्ष मा0 दीपू सिंह व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक औरैया व जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know