बनेगा कोरोना यौद्धा एक अनूठी पहल जिलाधिकारी जालौन ने की शुरू....
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज़21 जालौन उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी जालौन हमेशा कुछ नया और अलग कर ख्याति अर्जित करते रहे हैं।
जनपद जालौन में डाक डाउन के अवसर पर संचालित नवाचार 21 दिन एक्टिविटी के अंतर्गत दूसरे दिन का पहली प्रतियोगिता "कौन बनेगा कोरोना योद्धा " में पूरे जनपद से 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया गया है जिसमें आज का प्रश्नन कोरोना वायरस 2019 सबसे पहले चीन के किस शहर में फ़ैला जिसमें सबसे जल्दी सही उत्तर देने वाले छात्र श्री देवाश पटेल कक्षा - 12 कन्हैयालाल मैमोरिया बाल विद्या मंदिर जालौन को आज का कोरोना योद्धा घोषित किया गया और साथ ही आज की दूसरी एक्टिविटी 5 मिनट तक की कोरोना वायरस से संबंधित वीडियो क्लिप में 12 प्रतियोगिता ने भाग लिया दिनाक 31.03.2020 की एक्टिविटी (भाषण) का तीन मिनट का वीडियो क्लिप जिसमें कोरोना वायरस एवं उसका दुष्प्रभाव संबंधित तथ्य है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know