कुठौन्द पुलिस ने निर्धारित समय के बाद खुली दुकानों पर की बडी कार्यबाही
कुठौन्द पुलिस ने निर्धारित समय के बाद खुली दुकानों पर की बडी कार्यबाही
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
तहसील रिपोर्टर:- महेन्द्र सिंह
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश
उरई (जालौन)।थाना व कस्वा कुठौन्द मे दुकानदारों का दुकान खोलने का प्रशासन ने जो समय निर्धारित किया था राशन की दुकान एव फल सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक व सब्जी एवं दूध सुबह छै बजे से सुबह दस बजे तक एव मेडिकल एव असपताल चोबीस घटे खुले रहेगे। एसआई मुकेश कुमार कस्वा इचार्ज कुठौन्द ने सभी जगह एलांउस कर दिया है जिले में धारा 144 लागू है कोई भी व्यक्ति बिना किसी खास काम के बाहर न निकले अथवा उस पर दडात्मक कार्यवाही निशिचित होगी तथा सभी दुकान दारो से अनुरोध है कि शासन के द्वारा दिए गये समय पर ही दुकान खोले व मूल्य से अधिक कोई भी सामान न बेचे अन्यथा दुकानदार पर कार्यवाही होगी देशमें कोरोना बायरस महामारी में सभी लोग मिलकर प्रशासन व जनता की मदद करे।मूल्य से अधिक सामान बेचने निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने पर थाना प्रभारी सुधाकर मिश्रा के आदेशानुसार एसआई मुकेश कुमार ने राहुल पुत्र शिवकुमार कमल पुत्र शिक्कुमार आनंद पुत्र राजाराम निवासी कुठौन्द फिरोज पुत्र अयूब खान सलेमपुर प्रदीप पुत्र रमाकान्त पारेन माधौगढ तिराहा कुठौंद को दफा 151 के तहत चालान कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know