एसडीएम कोंच ने कहा जल्द ही सामग्री वितरण करने वालों के पास जारी होंगे
एसडीएम कोंच ने कहा जल्द ही सामग्री वितरण करने वालों के पास जारी होंगे
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी
स्थान:- जालौन उत्तर प्रदेश
कोंच जालौन कोंच तहसील सभागार मे उपजिलाधिकारी अशोक कुमार व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा एक आपातकालीन बैठक की।
जिसमे उपजिलाधिकारी ने बताया कि सब्जी के ठेले गलियारे में घर -घर पहुंचेगे जहां उनके पास जारी किये जा रहे है।जिससे लोगो को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
राशन और पसरट की दुकाने सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सोशल डिस्टेंस जरूरी।
वाहन चालक ,परिचालक जो आवश्यकता सामग्री विरतण करेंगे उन लोगो के पास बनेगे। बैठक में आये हुए अधिकारी व पत्रकारों ने एक एक मिटर दूरी बनाकर बैठक में रहे।इस दौरान बैठक में नायब तहसीलदार संजय सिंह,पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन,केशरीमल तरसोलिया रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know