मेडिकल कॉलेज उरई के स्टाफ ने आपदा राहत के लिए डीएम को दी एक लाख रूपये की चैक
मेडिकल कॉलेज उरई के स्टाफ ने आपदा राहत के लिए डीएम को दी एक लाख रूपये की चैक
ब्यूरोरिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश
उरई / जालौन। राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में सरकार की आर्थिक जरूरत पूरी करने के लिए जन प्रतिनिधियों से लेकर सामान्य जन तक में होड़ शुरू हो गई है।
इस क्रम में शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर को व्यक्तिगत सहायता केरूप में एक लाख रूपये की चैक उपलब्ध कराई। मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज वर्मा ने बताया कि अभी और स्टाफ से इस मामले में बातचीत चल रही है अभी तो सहायता के लिए कुल 15 लोगों ने मिलकर ₹100000 की चेक दी है बाद में अभी इकट्ठा करके दे दे दी जाएगी ।प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्रनाथ, मेडिकल विभागाध्यक्ष डॉ मनोज वर्मा , डॉक्टर पी सी पुरोहित, डॉक्टर जितेंद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।दूसरी ओर मूल रूप से दान दाता माने जाने वाले जिले के उद्योगपति और व्यापारी अभी तक खामोश बैठे हुए हैं। उनकी ओर से ऐसी कोई पहल न होने पर लोग उंगलियां उठा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know