गरीबो की मसीहा बन एन्टी रोमियो की टीम व महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी ने गरीबों को बांटे लंच पैकेट
गरीबो की मसीहा बन एन्टी रोमियो की टीम व महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी ने गरीबों को बांटे लंच पैकेट
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उरई
उरई (जालौन) 21 दिनो के लॉकडाउन करने के बाद बेसहारा लोगो को दिक्कते होती जा रही थी ,गरीबों और दिहाड़ी मजदूर को खाना नसीब होना मुश्किल हो गया है। पूर्ण रुप से बन्दी है तो उनके भोजन की व्यवस्था कैसे होगी यह लोग फुटपाथ पर पड़े हैं कोई भी इनकी सुध लेने वाला नहीं था l तब एसे वक़्त में मसीहा बन कर आई महिला थानाध्यक्षा नीलेश कुमारी ने अपने एन्टी रोमियो व हमराहीयों संग बांटे लंच पैकेट और साबुन यह वितरण शहर मे जगह जगह किया गया, एक ओर जहाँ नगर में सब कुछ बंद चल रहा है वहाँ प्रशासन अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहा है। वहीं मानवता की यह मिसाल भी समाज के लिये एक उदाहरण है। नीलेश कुमारी ने यह भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह भूखे लोगों को अपनी तरफ से खाना खिलाएंगी और पूरे 21 दिनो के लिये तैयार है। उन्होने लोगों से अपील कि है कि आप सभी लोग घरो से न निकाले,जब कोई ज्यादा इमरजेंसी हो तभी आप घर से निकले , उचित दूरी बनाये रखने की भी अपील की। घरो से न निकालने की एवं साथ ही उनको कोरोना बीमारी से बचने व सोशल डिस्टेंसिंग हेतु जागरूक भी किया जा रहा है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know