जीजीआईसी इंटर कालेज सहार अभिभावक संघ ने की बच्चों से सुरक्षित रहने की अपील की
क्रासर -पोस्टर, मैसेज और सोशल मीडिया के जरिये घर में रहने की अपील
सहार (औरैया)। वर्तमान में देश सहित विश्व भर में फैली महामारी कोरोना वायरस ( कोविड-19) से बचाव के लिए
सरकार सहित अब लोंगो ने भी समाज को जागरूक करने का अभियान चालू कर दिया है। इसी श्रृंखला में राजकीय बालिका विद्यालय इंटर कालेज सहार के अभिभावक संघ ने बच्चों के जरिये समाज से अपील की है कि वे अपने घरों से न निकलें। और प्रधानमंत्री द्वारा हानिकारक वायरस कोरोना से लड़ने के चलाई गई मुहिम में सहयोग करे। इसके जरिये अभिभाव संघ द्वारा बाकायदा अखबार और पोस्टर के जरिये बच्चों को सम्बोधित किया गया जिसमें कहा गया कि हम सब आपके अभिभावक माता पिता हैं एवं हमसे बड़ा आपका कोई शुभचिंतक नहीं हो सकता। पोस्टर के जरिये आगे बच्चों को प्रधानमंत्री की अपील बताई गई जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी बच्चे अपने घरों होस्टल जहाँ भी हैं वहीं रहें। ट्रेन,बस आदि किसी भी तरह के सार्वजनिक वाहनों आदि से यात्रा न करें।अभिभावक संघ की अध्यक्ष और जीजीआईसी इंटर कालेज सहार की प्रधानाचार्या मिलन दीक्षित ने बताया की अभिभावक संघ के उपाध्यक्ष नेहा त्रिपाठी और सदस्य किरन देवी के सुझाव पर लोंगो को बच्चों के जरिये लोंगो को जागरूक करने के लिए यह प्रक्रिया अपनायी गयी, ताकि लोग जागरूक हो सकें।
सरकार सहित अब लोंगो ने भी समाज को जागरूक करने का अभियान चालू कर दिया है। इसी श्रृंखला में राजकीय बालिका विद्यालय इंटर कालेज सहार के अभिभावक संघ ने बच्चों के जरिये समाज से अपील की है कि वे अपने घरों से न निकलें। और प्रधानमंत्री द्वारा हानिकारक वायरस कोरोना से लड़ने के चलाई गई मुहिम में सहयोग करे। इसके जरिये अभिभाव संघ द्वारा बाकायदा अखबार और पोस्टर के जरिये बच्चों को सम्बोधित किया गया जिसमें कहा गया कि हम सब आपके अभिभावक माता पिता हैं एवं हमसे बड़ा आपका कोई शुभचिंतक नहीं हो सकता। पोस्टर के जरिये आगे बच्चों को प्रधानमंत्री की अपील बताई गई जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी बच्चे अपने घरों होस्टल जहाँ भी हैं वहीं रहें। ट्रेन,बस आदि किसी भी तरह के सार्वजनिक वाहनों आदि से यात्रा न करें।अभिभावक संघ की अध्यक्ष और जीजीआईसी इंटर कालेज सहार की प्रधानाचार्या मिलन दीक्षित ने बताया की अभिभावक संघ के उपाध्यक्ष नेहा त्रिपाठी और सदस्य किरन देवी के सुझाव पर लोंगो को बच्चों के जरिये लोंगो को जागरूक करने के लिए यह प्रक्रिया अपनायी गयी, ताकि लोग जागरूक हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know